Home Business UP: प्रयागराज में लगेगा रेल नीर प्लांट, औद्योगिक विकास को मिलेगी गति, यात्रियों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल

UP: प्रयागराज में लगेगा रेल नीर प्लांट, औद्योगिक विकास को मिलेगी गति, यात्रियों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
Rail Neer

प्रयागराज के सरस्वती हाई-टेक सिटी में भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा रेल नीर संयंत्र स्थापित किया जाएगा.

LUCKNOW: सीएम योगी उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसी क्रम में प्रयागराज के सरस्वती हाई-टेक सिटी में भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) द्वारा रेल नीर संयंत्र स्थापित किया जाएगा. यूपीसीडा ने इसके लिए 2.5 एकड़ भूमि आवंटित की है.

इस संयंत्र में 25 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है.प्लांट से प्रतिदिन एक लाख लीटर पानी का उत्पादन होगा. उल्लेखनीय है कि आईआरसीटीसी पूरे भारत में कई रेल नीर पैकेज्ड पेयजल संयंत्र संचालित करता है, जिनमें से दो उत्तर प्रदेश में स्थित है.एक अमेठी और दूसरा हापुड़ में. इस तरह प्रदेश में यहां तीसरा संयंत्र स्थापित किया जाएगा. रेल नीर संयंत्र के संचालन से रेलवे यात्रियों को स्वच्छ एवं उच्च गुणवत्ता वाला पैकेज्ड पेयजल सुलभ होगा, जिससे जलजनित बीमारियों की रोकथाम में भी मदद मिलेगी.

रोजगार के नए अवसर होंगे सृजित

इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जिससे क्षेत्र की स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. रेल नीर संयंत्र की स्थापना औद्योगिक निवेशकों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगी और यूपी में नए निवेश को आकर्षित करेगी. यह संयंत्र रेलवे स्टेशन से 5 किमी, प्रयागराज हवाई अड्डे से 25 किमी और राजमार्ग से 15 किमी की दूरी पर स्थित होगा, जिससे इसकी लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला मजबूत होगी. यूपीसीडा के सीओ मयूर माहेश्वरी ने कहा यह परियोजना रेल यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक होगी.

ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में छुट्टियों के दिन 30 व 31 मार्च को भी खुले रहेंगे बिजली कार्यालय, उपभोक्ताओं को मिलेगी राहत

  • लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट

You may also like

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
    -
    00:00
    00:00