PM Budget Meet: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को बजट पर विचार करने के लिए प्रमुख अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र के विशेषज्ञों से मुलाकात करेंगे.
PM Budget Meet: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को प्रमुख अर्थशास्त्रियों और क्षेत्र के विशेषज्ञों से बजट को लेकर मुलाकात करेंगे. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि बैठक में पीएम मोदी आगामी बजट के लिए विचार और सुझाव लेंगे. इस दौरान बैठक में अर्थशास्त्रियों और क्षेत्रीय विशेषज्ञों के अलावा नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी समेत कई अन्य सदस्य भी शामिल होंगे.
केंद्रीय वित्त मंत्री पेश करेंगी बजट
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी, 2025 को लोकसभा में 2025-26 का बजट पेश करेंगी. यहां बता दें कि उस दिन शेयर बाजार कारोबार के लिए खुला रहेगा. इसकी घोषणा BSE और NSE ने किया है. विशेष हालातों को छोड़कर शेयर बाजार आमतौर पर शनिवार और रविवार को बंद रहता है.
इसके पहले भी खुले थे बाजार
पहले भी बजट जैसे जरूरी मौकों पर छुट्टी के दिन बाजार में कारोबार हुए हैं. गौरतलब है कि 1 फरवरी, 2020 और 28 फरवरी, 2015 को बाजार खुले हुए थे. उस दिन केंद्रीय बजट पेश किए गए थे. वर्ष 2001 में बजट पेश करने का समय शाम 5 बजे से बदलकर सुबह 11 बजे कर दिया गया था, जिसके बाद से शेयर बाजार हमेशा अपने सामान्य समय पर ही खुलते रहे हैं.
यह भी पढ़ें: RBI Governor: क्या है RBI के सामने सबसे बड़ी चुनौती, जिसको लेकर शक्तिकांत दास ने जताई चिंता