CNG PNG Price Hike In Mumbai : मुंबई और आसपास के शहरों में महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) ने सीएनजी और पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी कर दी है.
CNG PNG Price Hike In Mumbai : भारी बारिश के बाद जलभराव से जूझ रहे मुंबई के लोगों को अब महंगाई का भी झटका लगा है. मुंबई में सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़ गए हैं यानी देश की आर्थिक राजधानी में अब यात्रा करने के साथ खाना पकाना भी महंगा हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के बाद अब मुंबई में सीएनजी की कीमत में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया गया है, जबकि खाना पकाने के लिए इस्तेमाल में आने वाली पीएनजी के दामों में 1 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
75 रुपये किलो हुई सीएनजी
महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar Gas Limited) ने मुंबई और आसपास के शहरों में ऑटोमोबाइल के लिए सीएनजी और खाना पकाने के लिए घरों में पाइप के जरिए प्राकृतिक गैस की खुदरा दाम में इजाफा किया है. कीमतें 8 और 9 जुलाई की मध्यरात्रि से लागू हो रही हैं. इसके बाद सीएनजी की संशोधित कीमत 75 रुपये प्रति किलोग्राम होगी, जबकि मुंबई और उसके आसपास घरेलू पीएनजी की कीमत 48 रुपये प्रति एससीएम हो जाएगी.
दाम बढ़ाने की वजह भी बताई
MGL द्वारा जारी बयान के अनुसार, एमजीएल अतिरिक्त बाजार मूल्य वाली प्राकृतिक गैस (आयातित एलएनजी) की सोर्सिंग कर रही है, जिसके कारण गैस की लागत बढ़ गई है. इसके बाद MGL ने मुंबई और उसके आसपास सीएनजी की कीमत में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है, जबकि घरेलू पीएनजी की कीमत में 1 रुपये प्रति मानक घन मीटर की वृद्धि की है.
दिल्ली में पहले ही बढ़ चुके हैं दाम
गौरतलब है कि 22 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी की कीमत 1 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ाकर 75.09 रुपये कर दी थी. यह अलग बात है कि पीएनजी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था, जिसकी कीमत 48.59 रुपये प्रति एससीएम पर बनी हुई है.