Rule Change From April 1 : आज याना 1 अप्रैल से न्यू फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही आम जनता को कई सारे बदलाव का सामना करना पड़ेगा. कुछ चीजें सस्ती होगी तो कुछ महंगी.
Rule Change From April 1 : आज यानी 1 अप्रैल नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो चुकी है. इस बार भी आम जनता को कई बदलावों का सामना करना पड़ेगा. वहीं, इस बार की सबसे बड़ी सौगात 12 लाख रुपये तक कर मुक्त आय है. हालांकि, इसके अलावा भी कुछ ऐसे बदलाव हैं जो आम आदमी को बड़ी राहत देंगे तो कुछ जेब ढीली करेंगे. ऐसे में इश आर्टिकल के जरिए जानते हैं 1अप्रैल, 2025 से होने वाले 10 बड़े बदलाव के बारे में.
1 अप्रैल से क्या हुआ सस्ता और महंगा?
सस्ता
LPG सिलेंडर हुआ सस्ता
यहां बता दे कि19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर के दामों में गिरावट आई है जो 44.50 रुपये घट गई है. दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 41 रुपये से घटकर 1762 रुपये हो गई है. इसकी कीमत पहले 1803 रुपये थी. वहीं कोलकाता में ये 1868.50 रुपये का मिल रहा है. वहां इसकी कीमत 44.50 रुपये घटी है. वहीं, मुंबई में सिलेंडर की कीमत 42 रुपये घटकर 1755.50 रुपये पहुंच गई है. इसके साथ ही घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.
ATF की कीमत घटी
ATF यानी कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमत में भी गिरावट आई है. इसका है कि हवाई सफर अब और सस्ता हो सकता है. देश के तमाम शहरों में ATF के कीमतों में गिरावट आई है. दिल्ली में पहले ATF के दाम 95,311.72 रुपये थे, जिसे घटाकर 89,441 रुपये कर दिया गया है. वहीं कोलकाता में भी ATF के दाम 5,667.66 रुपये से घटकर 91,921 रुपये प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गए हैं.
TAX से जुड़े हैं ये बदलाव
गौरतलब है कि बजट 2025 में सरकार ने TAX को लेकर बड़ा एलान किया था और मिडिल क्लास को राहत दी थी. इनमें टैक्स स्लैब में बदलाव से लेकर टीडीस, टैक्स रिबेट समेत कई चीजें शामिल थीं. वहीं पुराने इनकम टैक्स एक्ट 1961 की जगह पर नए इनकम टैक्स बिल का प्रस्ताव रखा था. ये सारे बदलाव 1 अप्रैल से संज्ञान में आने वाले हैं. नए टैक्स स्लैब के तहत सालाना 12 लाख रुपये तक कमाने वाले व्यक्तियों को टैक्स का भुगतान करने से छूट दी गई थी. इसके साथ ही TAX से जुड़े कई और बदलाव किए गए थे.
TDS में भी हुए बदलाव
1 अप्रैल, 2025 से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स (TDS) के नियमों के अनुसार अहम बदलाव किए गए हैं. सरकार ने आम नागरिकों के लिए इंटरेस्ट इनकम पर TDS की लिमिट को 40,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया है. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले ब्याज की सीमा दोगुनी होकर 1 लाख रुपये सालाना होगी, किराए की वार्षिक सीमा 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये की जाएगी.
महंगा
फोर व्हीलर हुआ महंगा
देश की कई बड़ी फोर व्हीलर कंपनी जैसे टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई इंडिया और होंडा कार्स ने कार की कीमतों बढ़ा दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी की गाड़ी 4 फीसदी तक महंगी हो गई है. इतना ही नहीं और भी कंपनियों ने अपने गाड़ियों के दामों में बढ़ोतरी की है. किआ इंडिया, हुंडई इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीएमडब्लू इंडिया ने 3 फीसदी तक गाड़ियों के दाम बढ़ाए हैं. इसके अलावा रेनॉल्ट इंडिया ने 2 फीसदी तक गाड़ियों के दाम में इजाफा किया है.
टोल में बढ़ोतरी
यहां बता दें कि इन सबके साथ ही सरकार के एक फैसले के वजह से नेशनल हाईवे पर टोल में लगभग 3 प्रतिशत की वृद्धि होगी.
दवाइयां होगी महंगी
इस बीच दवाइयां भी महंगी होगी. ड्रग्स प्राइस रेगुलेटर की ओर से बढ़ती महंगाई को देखते कंपनियों को इंफ्लेशन एडजस्टमेंट की अनुमति के बाद से 800 दवाओं की कीमतों में मामूली वृद्धि होगी.
इन नियमों में हुआ बदलाव
UPI को लेकर बदलाव
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आज से UPI ऐसे नंबर को हटा देगा, जो काफी टाइम से एक्टिव नहीं हैं. अगर आपका कोई मोबाइल नंबर UPI से लिंक है, लेकिन बहुत समय से आपने उसका इस्तेमाल नहीं किया है, तो वो नंबर अब हटाएं जाएंगे.
बैंक से जुड़े ये चेंज
आपको बता दें कि अप्रैल की पहली तारीख से भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) समेत कई बैंक ग्राहकों के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियम में बदलाव कर रहे हैं. वहीं, बैंक में जिन ग्राहकों के खाते हैं उनमें मिनिमम बैलेंस के लिए सेक्टर वाइज नई लिमिट तय होगी और न्यूनतम बैलेंस खाते में न होने की वजह से फाइन लगाया जा सकता है.
महिलाओं से जुड़ा बदलाव
आज यानी 1 अप्रैल से सरकार ने फैसला किया है कि वे महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम बंद कर देगी. MSSC के तहत सालाना 7.5 फीसदी तक रिटर्न मिल जाता था. वहीं इसमें निवेश अवधि 2 साल रखी गई थी. ये स्कीम खास तौर पर महिलाओं के लिए डिजाइन की गई थी.
यह भी पढ़ें: Rule Change: 1 अप्रैल से देशभर में होंगे कई बदलाव, बैंक से लेकर रसोई तक पर पड़ेगा असर