Interest Rates On Small Savings Schemes: अधिसूचना के मुताबिक साल 2025 की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया.
Interest Rates On Small Savings Schemes: साल 2024 खत्म होने में बस कुछ ही समय बचा है. इस बीच नए साल से पहले सरकार ने सेविंग्स करने वाले लोगों को बहुत बड़ी जानकारी दी है. वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक अधिसूचना में साल 2025 की पहली तिमाही यानी जनवरी-मार्च छोटी बचत योजनाओं पर लगने वाली ब्याज दरों का एलान कर दिया है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि जनवरी से किस स्कीम पर कितना इंटरेस्ट आपको मिलेगा.
पिछले चार तिमाहियों से ब्याज दर अपरिवर्तित
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी मंगलवार को एक अधिसूचना में कहा गया है कि साल 2025 की पहली तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ऐसे में साल 2024 की आखिरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर वाली दरें ही इन योजनाओं पर लागू होंगी. ऐसे में यह जानकारी उन निवेशकों के लिए जरूरी है, जो इन योजनाओं में सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न के लिए पैसा जमा करते हैं.
गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय की ओर से पिछले चार तिमाहियों से ब्याज दरों को अपरिवर्तित छोड़ दिया गया है. हालांकि, सरकार ने पिछली बार पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही के लिए कुछ योजनाओं में बदलाव किया था. ऐसे में PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड, NNC यानी नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट और सुकन्या समृद्धि योजना में जमा पैसे पर मिलने वाला इंटरेस्ट पिछली बार की तरह ही समान ही होगा.
यह भी पढ़ें: नए साल का जश्न मनाने वालों के लिए DMRC की एडवाइजरी, मेट्रो स्टेशन जाने से पहले पढ़ लें ये खबर
किस स्कीम पर कितना मिलेगा ब्याज?
- सेविंग्स अकाउंट- 4 प्रतिशत ब्याज दर (साल 2011-12 में इसे 3.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत किया गया था. इसके बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ है.)
- फिक्स्ड डिपॉजिट- पहले साल में 6.9 प्रतिशत, दूसरे साल में 7.0 प्रतिशत, तीसरे साल में 7.1 प्रतिशत तक रिटर्न मिलेगा.
- 5 साल का RD यानी रिकरिंग डिपॉजिट (RD)- 6.7 प्रतिशत ब्याज दर (साल 2023-24 के अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बदलाव हुआ था और इसे 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया गया)
- सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम- 8.2 प्रतिशत ब्याज दर
- MIS यानी मंथली इनकम स्कीम- 7.4 प्रतिशत ब्याज दर
- NSC यानी नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट- 7.7 प्रतिशत ब्याज दर
- PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड- 7.1 प्रतिशत ब्याज दर
- सुकन्या समृद्धि योजना- 8.2 प्रतिशत ब्याज दर
- KVP यानी किसान विकास पत्र- 8.2 प्रतिशत ब्याज दर
यह भी पढ़ें: 5 रुपये में आटा और 6 रुपये में चावल, जानें Mahakumbh में किसे मिलेगा इतना सस्ता राशन
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram