Ratan Tata dies at Mumbai hospital : देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया. बुधवार देर रात उन्होंने 86 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.
10 October, 2024
Ratan Tata dies at Mumbai hospital : पूरे भारतीय उद्योग जगत के लिए बुधवार को बुरी खबर आई. देश के जाने-जाने उद्योगपति रतन टाटा (Industrialist Ratan Tata) का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. रतन टाटा का मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्होंने बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राहुल गांधी और देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा देश की दिग्गज हस्तियों ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है. रतन टाटा को उद्योग जगत में भीष्म पितामह कहा जाता था.
पीएम मोदी ने रतन टाटा को बताया असाधारण इंसान
पीएम मोदी ने X पर पोस्ट में लिखा है- श्री रतन टाटा जी एक दूरदर्शी कारोबारी नेता, एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे. उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया. साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया. उन्होंने अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के कारण कई लोगों के बीच अपनी जगह बनाई.
राजनाथ ने भी रतन टाटा के निधन पर किया पोस्ट
राजनाथ सिंह ने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा- ‘श्री रतन टाटा के निधन से दुख हुआ. वह भारतीय उद्योग जगत के महान नायक थे जिन्हें हमारी अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए जाना जाता है. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। उसकी आत्मा को शांति मिले.’
हर्ष गोयनका ने एक्स पर जताया दुख
आरपीजी एंटरप्राइजेज के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने भी रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है- ‘घड़ी ने टिक-टिक बंद कर दी है. टाइटन का निधन हो गया.रतन टाटा ईमानदारी, नैतिक नेतृत्व और परोपकार की एक मिसाल थे, जिन्होंने व्यापार और उससे परे की दुनिया पर एक अमिट छाप छोड़ी है. वह हमारी यादों में हमेशा ऊंचे स्थान पर रहेंगे.
यह भी पढ़ें: RBI ने बढ़ाई UPI Lite Wallet Limit, जानिये किसको और कितना मिलेगा फायदा ?
अन्य खबरों के लिए जुड़े रहें लाइव टाइम्स से