Home Business GST कलेक्शन 2 लाख करोड़ के पार पहुंचा, घरेलू लेनदेन और आयात के कारण बढ़ोतरी हुई

GST कलेक्शन 2 लाख करोड़ के पार पहुंचा, घरेलू लेनदेन और आयात के कारण बढ़ोतरी हुई

by Live Times
0 comment
GST collection domestic transactions

GST Collection 2024 : वित्त मंत्रालय ने कहा कि सकल वस्तु और सेवा कर (GST) संग्रह अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है.

01 May, 2024

GST Collection 2024 : देश का सकल जीएसटी संग्रह अप्रैल में 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12.4 फीसदी ज्यादा है. जीएसटी में वृद्धि घरेलू लेनदेन और आयात के कारण हुई है. इसकी जानकारी वित्त मंत्रालय ने दी है और कहा कि इस वर्ष जीएसटी कलेक्शन 2.10 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है.

पिछले साल के मुकाबले 12.4 फीसदी बढ़ा

वित्त मंत्रालय ने कहा कि सकल वस्तु और सेवा कर (GST) संग्रह अप्रैल 2024 में 2.10 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है. ये सालाना आधार पर 12.4 फीसदी की उल्लेखनीय बढोतरी को दर्शाता है, जो घरेलू लेनदेन (13.4 प्रतिशत की वृद्धि) और आयात (8.3 प्रतिशत की वृद्धि) में मजबूत वृद्धि के दम पर मुमकिन हो पाया.

आयात और घरेलू लेनदेन के कारण बढ़ा जीएसटी कलेक्शन

पिछले साल जीएसटी संग्रह 1.78 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा था, जबकि अप्रैल 2023 में यह 1.87 लाख करोड़ रुपये था. रिफंड के बाद अप्रैल 2024 के लिए शुद्ध जीएसटी राजस्व 1.92 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल के मुकाबले में 17.1 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्शाता है. अप्रैल में केंद्रीय जीएसटी संग्रह 43,846 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी 53,538 करोड़ रुपये रहा. एकीकृत जीएसटी 99,623 करोड़ रुपये रहा जिसमें आयातित वस्तुओं पर एकत्र 37,826 करोड़ रुपये शामिल हैं. उपकर संग्रह 13,260 करोड़ रुपये रहा, जिसमें आयातित वस्तुओं पर संग्रहित 1,008 करोड़ रुपये शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Bomb Threats: दिल्ली-NCR के 90 से अधिक स्कूलों में बम की धमकी के बाद अलर्ट पर दिल्ली, बढ़ाई गई सुरक्षा

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00