EPFO News : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की बकाया राशि की वसूली में भी 55.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई जो कि पिछले साल के मुकाबले 3,390 करोड़ रुपये की तुलना में 5,268 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.
11 November, 2024
EPFO News : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में योगदान देने वाले लोगों की संख्या वित्त वर्ष 2023-24 में 7.6 प्रतिशत की दर से बढ़कर 7.66 लाख लोगों की संख्या पहुंच गई है. यह संख्या वित्त वर्ष 2022-23 में 6.85 करोड़ थी. वहीं, श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि लोगों की संख्या में 6.6 से बढ़कर 7.6 प्रतिशत तक पहुंच गई है. ईपीएफओ के खातों की संख्या बढ़ने से दिखाता है कि देश में असंगठित क्षेत्रों में लगातार नौकरियों की वृद्धि हो रही है और युवा तेजी से रोजगार पाने में सक्षम हो रहे हैं.
राशि में 55 प्रतिशत की बढ़ोतरी
इसके अलावा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की बकाया राशि की वसूली में भी 55.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई जो कि पिछले साल के मुकाबले 3,390 करोड़ रुपये की तुलना में 5,268 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. रविवार को जारी एक बयान के अनुसार श्रम सचिव और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति के चेयरपर्सन ने आठ नवंबर, 2024 को दिल्ली में ईपीएफओ मुख्यालय में कार्यकारी समिति की 109वीं बैठक की अध्यक्षता की. मालूम हो कि 27 सितंबर, 2024 में समिति के पुनर्गठन के बाद कार्यकारी समिति की यह पहली बैठक थी.
मीटिंग का मुद्दा सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाना
कार्यकारी समिति ने ईपीएफ अधिनियम 1952 के तहत एक वैधानिक समिति है, जिसका कार्य ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी के काम में उनकी मदद करना है. मीटिंग में फैसला किया गया कि 15 नवंबर, 2024 को ईपीएफओ के 72वें स्थापना दिवस को कर्मचारियों के जरिए सुधार एजेंडे को आगे बढ़ाने के मौके के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा. ईपीएफओ से जुड़े कर्मचारी देश के विभिन्न संस्थानों में काम कर रहे हैं और अपने सैलेरी के कुछ प्रतिशत से कटवाकर इसमें जुड़ने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 90 साल पूरे होने पर Star India बनाएगा RBI पर वेब सीरीज, जानिये किन मुद्दों पर होगा फोकस