भविष्य में अगर आप हर महीने इनकम कमाने का प्लान बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके लिए सुनहरा मौका साबित होगी. इससे आपका भविष्य सुरक्षित रहेगा.
Post Office Scheme: भविष्य में अगर आप हर महीने इनकम कमाने का प्लान बना रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की स्कीम आपके लिए सुनहरा मौका साबित होगी. पोस्ट ऑफिस की स्कीम में लोगों को हर महीने इनकम मिलेगी. वैसे भी पोस्ट ऑफिस की कुछ स्कीम बैंकों से भी ज्यादा ब्याज देती हैं. मंथली इनकम स्कीम अच्छी खासी ब्याज दर देती है, जो एक बेहतरीन ऑफर है.
मंथली इनकम स्कीम में हर महीने 5550 रुपये का निश्चित ब्याज मिलेगा. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम लोगों के जीवन को सुगम बनाने का काम कर रही है. इस स्कीम में लोगों को एकमुश्त निवेश करना होता है. ब्याज की रकम हर महीने आपके अकाउंट में ट्रांसफर होती रहती है. सबसे खास बात यह है कि आप मंथली इनकम स्कीम में कम से कम 1000 रुपये से अकाउंट खोल सकते हैं. आप अधिकतम 9 लाख तक निवेश कर सकते हैं. अगर आपने किसी वजह से ज्वाइंट अकाउंट खुलवाया है तो आप अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 3 लोगों को जोड़ा जा सकता है.
मंथली इनकम स्कीम पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज
फिलहाल मंथली इनकम स्कीम के भुगतान पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम 5 साल के लिए होती है.अगर भविष्य में कोई दिक्कत आती है तो आप अकाउंट बंद करके सारा पैसा निकाल सकते हैं. मंथली इनकम स्कीम में अकाउंट खोलने के लिए आपके पास पोस्ट ऑफिस का सेविंग अकाउंट भी होना चाहिए.अगर आप इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में 9 लाख रुपये तक का निवेश करते हैं तो आपको हर माह 5550 रुपये का तय ब्याज मिलेगा. इतना ही नहीं 5 साल पूरे होते ही आपका निवेश अकाउंट में आ जाएगा. इस हिसाब से आपको पांच साल में 3.30 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज मिल जाएगा.
पोस्ट आफिस की यह स्कीम मध्यमवर्गीय परिवार के लिए काफी लाभदायक है. हर महीने ब्याज के रूप में होने वाले आय से निवेशकों को काफी राहत मिल जाती है. सरकार की मंशा है कि किसी को भी भविष्य में वित्तीय संकट का सामना न करना पड़े. डाकघर में निवेश करना सबसे सुरक्षित माना जाता है. क्योंकि यह विभाग पूरी तरह से भारत सरकार के अधीन काम करता है.
डाकघर गरीबों व मध्यमवर्गीय लोगों की पहली पसंद
यही कारण है कि निवेश के मामले में डाकघर गरीबों व मध्यमवर्गीय लोगों की पहली पसंद रहती है. इसके अलावा डाकघर में बचत की कई योजनाएं चलती हैं, जिसमें निवेश करके अपने धन को बढ़ा सकते हैं और खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते हैं.निवेश के मामले में किसान विकास पत्र सबसे अच्छा माना जाता है.इसमें निवेश करने पर लोगों का पैसा दोगुना हो जाता है.
ये भी पढ़ेंः अमेरिका शेयर मार्कट में मचा हाहाकार, एक्सपर्ट्स ने दी चेतावनी; क्या होगी सबसे भारी गिरावट?