Dhanteras: धनतेरस पर करोड़ों भारतीय रत्न और सोने-चांदी की खरीदारी करते हैं. ऐसे में बढ़ती कीमतों के बावजूद इस साल भी गोल्ड जूलरी की मांग कम बढ़ती ही जा रही है.
29 October, 2024
Dhanteras: दीवाली 5 दिन का पर्व है जिसकी शुरुआत धनतेरस के दिन से हो जाती है. इस दिन लोग रत्न और आभूषणों की खूब खरीदारी करते हैं. वहीं, लगातार बढ़ती सोने की कीमत के बावजूद हर साल धनतेरस के दिन सोने की ब्रिकी में जबरदस्त उछाल देखा जाता है. ऐसे में इस साल भी धनतेरस और दीवाली पर रत्न और आभूषणों की मांग में मजबूती बनी रहने की उम्मीद है.
हो सकती है हजारों करोड़ की बिक्री
कुछ विशेषज्ञों के अनुसार घरेलू बाजार में दीवाली पर सोने की बिक्री 30 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है.
उनका मानना है कि इस दिवाली भी देश भर में सोने की बिक्री में साल-दर-साल होने वाली यानी 10-15 फीसदी की बढ़ोतरी जारी रहेगी. बात करें चांदी की तो यह 40 प्रतिशत से ज्यादा के रिटर्न के साथ उभरी है. वैसे इस मामले में सोने का रिटर्न 23 प्रतिशत पर है, जो शेयर बाजार के बेंचमार्क रिटर्न से काफी ज्यादा है.
महिलाओं के बीच बढ़ी डिमांड
गोल्ड जूलरी ब्रान्ड के मालिकों का यह भी मानना है कि सोने की ऊंची कीमतें बिक्री को थोड़ा प्रभावित कर सकती हैं. वहीं, कम कैरेट और हल्की गोल्ड जूलरी की भी लगातार डिमांड बढ़ रही है. खासकर कामकाजी महिलाओं के बीच इनकी मांग लगातार बढ़ रही है. इन सबके अलावा पुरुषों के आभूषणों में भी वृद्धि देखी जा रही है, जिसमें कड़ा, अंगूठियां और कान के स्टड जैसे आइटम खूब जोर पकड़ रहे हैं.
क्या होगी आगे की चाल
अनुमान है कि औद्योगिक मांग और सुरक्षित निवेश खरीदारी के कारण 12-15 महीनों के अंदर एमसीएक्स पर चांदी 1,25,000 रुपये तक पहुंच सकती है. इसके अलावा बात करें सोने की कीमतों की तो MOFSL का अनुमान है कि यह 81,000 रुपये से 86,000 रुपये के बीच आ सकती है.
Follow on : Facebook
Follow on: Youtube
यह भी पढ़ेंः Shahrukh Khan- Salman Khan: ‘मेरे करण-अर्जुन आएंगे…’ लो जी, सुन ली राखी की पुकार, फिर धमाल मचाएंगे शाहरुख-सलमान
यह भी पढ़ेंःShahrukh Khan ने UAE में लॉन्च किया अपना लग्जरी स्ट्रीटवियर ब्रांड ‘डी’यावोल’