Anmol Buffalo Price In India: हम ऐसे भैंसा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत में 4 फरारी और 15 मर्सिडीज की कारें आ सकती हैं. भैंसे का नाम है ‘अनमोल’
Anmol Buffalo Price In India: भारत में एक भैंसे की कीमत कितनी हो सकती है. आप सोचेंगे 50 हजार के आस-पास या ज्यादा से ज्यादा आप कहेंगे एक या डेढ़ लाख तक.
मगर हम आपको ऐसे भैंसा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कीमत में 4 फरारी और 15 मर्सिडीज की कारें आ सकती हैं.
एक और खास बात बताते हैं आपको कि दुनिया की महंगी कारों में शुमार फेरारी पिनिनफेरिना सर्जियो कार की कीमत करीब 23 करोड़ रुपये है, लेकिन इस कीमत में एक भैंसा मिल रहा है. चौंक गए न आप. क्या है पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं.
8 साल के अनमोल का वजन 15 सौ किलो
दरअसल, राजस्थान के अजमेर के पुष्कर मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस मेले में 23 करोड़ का भैंसा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. 23 करोड़ का भैंसे का नाम है ‘अनमोल’.
‘अनमोल’ इस मेले में सबसे महंगा भैंसा है. यह भैंसा लाया गया है हरियाणा के सिरसा जिले के हिस्सू गांव से. भैंसे का क्रेज इस कदर लोगों पर छाया है कि वह इसके साथ सेल्फी तक ले रहे हैं और इसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहे हैं.
अब कीमत तो आपको बता दिया. अब बताते हैं इस भैंसे का रोज का कितना खर्च आता है. अनमोल के मालिक पलमिन्द्र गिल ने बताया कि 8 साल के अनमोल का वजन 15 सौ किलो है और कीमत के बराबर ही उसका रोज का खर्चा है यानी 15 सौ रुपये हर दिन.
अंडे, मक्का, सोयाबीन, देसी घी, दूध, खल, हरा चारा तो अनमोल खाता ही है, लेकिन उसे सबसे ज्यादा पसंद है ड्राई फ्रूट.
यह भी पढ़ें: Darbhanga AIIMS: इस दिन होगा बिहार के दूसरे एम्स का शिलान्यास, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला
अनमोल की मां ने ज्यादा दूध देने का बनाया रिकॉर्ड
अनमोल के मालिक पलमिन्द्र गिल ने बताया कि अनमोल के पिता m29 भी उनके पास थे. अनमोल की मां और बहन भी थी, लेकिन पलमिन्द्र गिल ने ज्यादा खर्चा होने के कारण उन्हें बेच दिया.
पलमिन्द्र गिल ने बताया कि अनमोल के सभी फीमेल बच्चे 21 किलो से कम दूध नहीं देते हैं. यही नहीं अनमोल की मां ने 25 किलो तक दूध देने का रिकॉर्ड बनाया है.
बता दें कि अनमोल पिछले साल भी पुष्कर मेले में आया था. पिछली बार की तरह ही इस बार भी अनमोल लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. बता दें कि अनमोल के सीमन की मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है.
एक सप्ताह में दो बार सीमन निकाला जाता है, जो 18 सौ भैंसों के काम आता है. इसकी कीमत 250 रुपए है. पलमिन्द्र गिल ने बताया कि पिछले साल पुष्कर मेले में किसी बड़े व्यापारी ने उसकी कीमत 23 करोड़ रुपये लगाई थी. तब से ही इसकी किमत 23 करोड़ रुपये आंकी जा रही है.
यह भी पढ़ें: Jammu-Kashmir में स्पेशल फोर्सेस का जवान शहीद, गार्ड्स को मारने वाले आतंकी घिरे; एनकाउंटर जारी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram