Auto Share Fell Down : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक और टैरिफ बम फोड़ा है जिसके बाद से ऑटो बाजार में हाहांकार मच गया है. उन्होंने अमेरिका में इम्पोर्टेड कारों और हल्के ट्रकों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है.
Auto Share Fell Down : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब से सत्ता में आए हैं तब से लह एक्शन मोड में दिख रहे हैं और लगातार विस्फोटक फैसले ले रहे हैं. अब उन्होंने एक और टैरिफ बम फोड़ा है. इससे ऑटो बाजार में हाहांकार मच गया है. उन्होंने अमेरिका में इम्पोर्टेड कारों और हल्के ट्रकों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया है. इसके चलते टाटा मोटर्स के शेयरों में आज काफी गिरावट देखने को मिली है.

क्या है आज के कारोबार का हाल?
गौरतलब है कि BSE पर कंपनी का शेयर शुरुआती कारोबार में 6.31 प्रतिशत गिरकर 661.35 रुपये पर आ गया. वहीं, पिछले सत्र में यह 707.95 रुपये पर बंद हुआ था और आज 673.95 रुपये पर खुला. ऑटो बाजार में ये गिरावट अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ फैसले के बाद आया है. इसकी वजह से टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट आई. इस मुद्दे पर ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में इम्पोर्टेड कारों और हल्के ट्रकों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगेगा. यह टैरिफ अगले हफ्ते यानी 3 अप्रैल से लागू होगा. अमेरिका टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) के लिए एक बड़ा बाजार है. JLR की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की कुल बिक्री का 22 प्रतिशत अमेरिका से आता है. टाटा मोटर्स के शेयर का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,179.05 रुपये है.
3 अप्रैल से लागू होगा नियम
यहां बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने ऑटो आयात पर 25 फीसदी का हाई टैरिफ लगाने के एलान के साथ ही उन सभी कारों पर प्रभावी रूप से ये टैरिफ लगाएगा जो देश में नहीं बनी है. अगर आप अपनी कार अमेरिका में बनाते हैं तो उस पर कोई टैरिफ लागू नहीं लगेगा. नया टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होने वाला है और इसकी वसूली भी अगले दिन ही यानी 3 अप्रैल से होनी शुरू हो जाएगी.

भारत के बाजार पर बड़ा प्रभाव
अमेरिका को कई तरह के वाहन भारत की ओर से निर्यात किए जाते हैं. भारत से अमेरिका को ऑटोमोबाइल, ट्रक, और मोटरसाइकिल निर्यात किए जाते हैं. इसमें टाटा मोटर्स समेत कई कंपनियों के बाहन शामिल होते हैं. वहीं, अगर साल 2023 की बात करें तो अमेरिका को 37.14 मिलियन डॉलर वैल्यू के मोटर वाहन निर्यात किए गए थे. अभी तक भारत निर्यात किए गए वाहनों पर 100 प्रतिशत से ज्यादा शुल्क की वसुली करता है जिसका जिक्र ट्रंप अकसर ही करते आए हैं.

TATA के साथ अमेरिका का है बड़ा कारोबार
टाटा मोटर्स एक ग्लोबल ऑटोमोबाइल कंपनी है जिसका अमेरिका के साथ अच्छा कारोबार है. वह जगुआर लैंड रोवर (JLR) के जरिए वहां मौजूद है. टाटा मोटर्स ने साल 2008 में फोर्ड से जगुआर लैंड रोवर (JLR) को लॉन्च किया था, जो अब टाटा मोटर्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसका संचालन अमेरिका में भी होता है. वहीं, ट्रंप के टैरिफ के एलान के बाद से टाटा मोटर्स को शेयर्स क्रैश हो गए हैं. बाजार खुलने के साथ ही उसके शेयर्स 6.50 फीसदी फिसलकर 661.10 रुपये पर पहुंच गए. इसके अलावा ऑटो सेक्टर की महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर भी गिरावट के साथ रेड जोन में ओपन हुआ और 2728.30 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया.
यह भी पढ़ें: ATM Hike Fee : ATM से पैसा निकालना होगा महंगा, RBI ने दी मंजूरी; क्या है फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट?