Technology Year Ender 2024 : साल 2024 को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में इस साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काफी तरक्की देखी गई.
Technology Year Ender 2024 : साल को खत्म होने में कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में हर जगह क्रिसमस और न्यू ईयर की धूम दिख रही है. इस बीच साल 2024 में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में काफी तरक्की देखी गई है. इस क्षेत्र में हुए विकास ने दुनिया को चौंका दिया और जीवन के लगभग हर पहलू को प्रभावित किया. ओपन AI और गूगल जैसी कंपनियों ने कई AI प्रोडक्ट लॉन्च किए. इन्होंने न केवल मदद करने की क्षमता से सभी को हैरान किया, बल्कि उन रोजमर्रा के कार्यों को भी आसान किया, जिन्हें कभी मुश्किल माना जाता था.
ओपन AI ने दिखाया दम
ओपन AI सोरा ने एक क्रांतिकारी टेक्स्ट-टू-वीडियो AI पेश किया और चैटजीपीटी 4.O की ताकत को सामने ला दिया. वहींं, गूगल ने वीइओ2, अपने टेक्स्ट-टू-वीडियो AI को लॉन्च किया, साथ ही इमेजन3 (Imagen 3), अपनी टेक्स्ट-टू-इमेज तकनीक के अहम अपडेट भी पेश किए. AI क्रांति इन उपकरणों तक ही सीमित नहीं रही, ये स्मार्टफोन तक भी फैल गई. एप्पल से लेकर गूगल और सैमसंग तक, हर बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने डिवाइस में AI को शामिल किया. इससे ग्राहकों को नए और बेहतर अनुभव मिल रहे हैं.
ओपन AI सोरा ने जीता दिल
ओपन AI का सोरा (SORA) टेक्स्ट-टू-वीडियो एआई संभावित गेम-चेंजर के तौर पर उभरा. इससे यूजर सीधे टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से हाई क्वालिटी वाले वीडियो बना सकते हैं. वहीं, गूगल के वीइओ2 (Veo2) ने वीडियो बनाने को ज्यादा बेहतर और वास्तविक बनाने को लेकर नेक्सट लेवल पर ले गया.
एपल भी नहीं रही पीछे
साल 2024 में एपल ने भी भारत को अपना दम दिखाया है. एपल के प्रोडक्टस के खरीद में काफी ग्रोथ देखी गई है. एपल के कारोबार को तेजी से बढ़ाया है और कई रिकॉर्ड बनाए हैं. बीते महीने में एपल ने भारत में 2 लाख करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जो पिछले 50 साल का रिकॉर्ड है. फिलहाल, आईफोन 16 सीरीज लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. इसके साथ ही भारत में आईफोन सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन के रूप में निखर के आया है.
टेक इन्फ्लुएंसर ने बताई AI की ताकत
इस मुद्दे पर बात करते हुए टेक इन्फ्लुएंसर गौरव चौधरी ने कहा कि हमारे पास प्रो मॉडल में नए चिप्स, नई स्क्रीन और बेहतर कैमरे के साथ-साथ नए रंग भी हैं. कुल मिलाकर, ये एक बड़ा पल है, खासकर नए आईफोन 16 लाइन-अप के साथ. मेरा मानना है कि AI बहुत अहम है क्योंकि ये फोन उस तकनीक पर बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: PM Budget Meet: बजट पर विचार-विर्मश के लिए बैठक आज, अर्थशास्त्रियों और विशेषज्ञों से मिलेंगे पीएम मोदी