Kisan Andolan 2024: विभिन्न मांगों को लेकर देशभर के किसान दिल्ली के रामलीला मैदान में जुटे हैं. यहां पर आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में किसान संगठन में अहम फैसल लिए जा सकते हैं.
14 March, 2024
Kisan Andolan 2024: न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) समेत कई अन्य मांगों को लेकर पंजाब समेत कई राज्यों के किसान बृहस्पतिवार (14 मार्च) को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत (Kisan Mazdoor Mahapanchayat) में पहुंचे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने उन्हें रामलीला मैदान में ‘किसान मजदूर महापंचायत’ आयोजित करने की अनुमति दे दी है, जिसमें एक समय में 5000 लोग शामिल हो सकते हैं. इसमें जुटे सैकड़ों किसान संगठनों के अहम नेताओं का कहना है कि इस महापंचायत में केंद्र में सत्तासीन नरेन्द्र मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई तेज करने का प्रस्ताव पारित किया जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने इस मामले में कहा है कि उसने कड़ी शर्तों के साथ रामलीला मैदान में महापंचायत की इजाजत दी है.
Kisan Andolan 2024 दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर जाम
संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं के कहना है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित इस महापंचायत में आस पास के राज्यों के लोग भी शामिल होंगे. अधिकांश किसान ट्रेन से आए हैं. दिल्ली तक बिना किसी परेशानी के यात्रा करने के लिए बसों और वाहनों पर संबंधित संगठनों के झंडों के अलावा स्टीकर लगा कर पहुंच हैं. किसानों के राजधानी में आगमन के चलते दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है और लोगों से निजी वाहन नहीं इस्तेमाल करने की अपील की है.
Kisan Andolan 2024 लंबित मांगों को लेकर महापंचायत का आयोजन
उधर, भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी का कहना है कि सरकार ने अब तक किसानों और श्रमिकों की मांगों को पूरा नहीं किया है. हमने सभी लंबित मांगों को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर के बॉर्डर पर हुए किसानों के आंदोलन में गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने अहम भूमिका निभाई थी.
Kisan Andolan 2024 दिल्ली पुलिस ने उठाए कई कदम
उस बीच किसानों के विरोध के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था पर डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने कहा है कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत व्यवस्था की है कि कानून एवं व्यवस्था बनी रहे. आयोजक समूह ने एक लिखित आश्वासन भी दिया है, जिसमें कानून और व्यवस्था बनाए रखने से संबंधित विभिन्न बिंदु हैं. हम कानून-व्यवस्था बनाए रखेंगे. बहुत सारे किसान आए हैं और यह एक सतत प्रक्रिया है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह SKM नेताओं ने हमें जो बताया है, उसकी सीमा के तहत होगा. हमारे पास पर्याप्त बल उपलब्ध हैं. हम कोशिश कर रहे हैं कि बिना किसी कानून-व्यवस्था की गड़बड़ी के यहां पर सब कुछ हो जाए.
यह भी पढ़ें: LS Elections 2024: भाजपा की दूसरी लिस्ट में 72 नाम, किसे-कहां से मिला टिकट; देखें पूरी लिस्ट