हर साल तमिलनाडु के इरोड के शिवगिरि गांव में स्थित पझापूसियन मंदिर में नींबू की नीलामी की जाती है जिसमें ऊंची-ऊंची बोलियां लगाकर नींबू को खरीदा जाता है। ये ऑक्शन हर साल महाशिवरात्रि के बाद की जाती है।
13 March 2024
Lemon Price: आज तक आपने नींबू कितना महंगा खरीदा होगा? 200, 400 या फिर 1000 रुपये किलो। यहां आपके मन में सवाल आएगा कि क्या नींबू इतना मंहगा भी बिक सकता है? जी बिल्कुल। दरअसल, हर साल तमिलनाडु के इरोड के शिवगिरि गांव में स्थित पझापूसियन मंदिर में नींबू की नीलामी की जाती है जिसमें ऊंची-ऊंची बोलियां लगाकर नींबू को खरीदा जाता है। ये ऑक्शन हर साल महाशिवरात्रि के बाद की जाती है। इस बार भी हर साल की तरह ही नींबू की नीलामी की गई थी जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
इतने लोगों ने लगाई बोली
यहां आपको बता दें कि, भगवान शिव को महाशिवरात्रि पर्व के दौरान जो चीजें अर्पित की जाती हैं, उनका हर साल ऑक्शन किया जाता है। उन्हीं चीजों में से हर साल नींबू की नीलामी होती है, जिसकी बोली इस बार 35 हजार रुपये तक पहुंच गई। जी हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा। फिर सबसे ज्यादा बोली लगाए जाए वाले व्यक्ति को मंदिर पुजारी द्वारा नींबू सौंप दिया गया। इसमें 15 लोगों ने हिस्सा लिया था।
इसमें ये है खास
इस नीलामी के पीछे की मान्यता ये है कि, जिस व्यक्ति द्वारा इस नींबू को प्राप्त किया जाता है, उसका आगे का जीवन सुख-समृद्धि से भरपूर रहता है। साथ ही सेहत भी अच्छी बनी रहती है। इसी धारणा के चलते महाशिवरात्रि के अवसर पर लोग बढ़-चढ़कर इस नीलामी में हिस्सा लेते हैं और ऊंची-ऊंची बोलिया लगाते हैं।
Disclaimer: ये खबर सिर्फ आपको जागरूक करने के लिए लिखी गई है। इसका उपयोग करने से पूर्व विशेषज्ञ से जरूर सलाह लें।