LCA Tejas Crash: राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन इस हादसे में पायलट सुरक्षित बाहर आ गया है। जिस बिल्डिंग में यह दुर्घटना हुई है, वह खाली पड़ी थी।
12 March, 2024
LCA Tejas Crash: राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार (12 मार्च 2024) को भारतीय वायुसेना (IAF) का लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। विमान डेडानसर के पास भील समाज के हॉस्टल पर गिरा है। जब यह हादसा हुआ तो उस वक्त छात्र वहां मौजूद नहीं थे। फिलहाल पायलट को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन अभी तक दुर्घटना कैसे हुई? इस बारे में सूचना आधिकारिक रूप से सामने नहीं आई है।
पायलट ने किया खुद को इजेक्ट
भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये जानकारी दी है कि तेजस विमान मंगलवार को ऑपरेशनल ट्रेनिंग उड़ान के दौरान जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए हैं, दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का गठन किया गया है। बता दें कि प्लेन क्रैश होने से पहले पायलट ने खुद को पहले ही इजेक्ट कर लिया था। फिलहाल पायलट का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : Haryana Politics : नायब सिंह सैनी होंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री