Home खेल KL राहुल ने LSG के खिलाफ मुकाबले में खेलने से किया इनकार, जानिए क्या है बड़ी वजह ?

KL राहुल ने LSG के खिलाफ मुकाबले में खेलने से किया इनकार, जानिए क्या है बड़ी वजह ?

by Live Times
0 comment

KL Rahul: केएल राहुल की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स में उनकी जगह 20 वर्षीय प्लेयर विपराज को मौका दिया गया है. विकेट के पीछे राहुल की जगह अभिषेक पोरेल लेंगे.

KL Rahul: सोमवार को आईपीएल 2025 का चौथा मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विशाखापट्टनम के वाईएस राजशेखर क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने होंगी. लेकिन इससे पहले ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. दिल्ली के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इस मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. राहुल ले लखनऊ के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है. लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है आइए आपको बताते हैं.

प्लेइंग-11 से बाहर क्यों हैं राहुल?

24 मार्च को विशाखापट्टनम के क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली औऱ लखनऊ की टीमें भिड़ेंगी. ये इस सीजन का चौथा मैच है. दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस दौरान जब प्लेइंग-11 की लिस्ट सामने आई तो इसमें एक बड़ा नाम शामिल नहीं था. ये नाम है दिल्ली के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल. राहुल ने मैच से पहले ही मैनेजमेंट को इस मैच में उपलब्धता को लेकर साफ कर दिया था वो इस मैच में हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

क्यों मैच नहीं खेल रहे केएल राहुल?

जानकारी के अनुसार केएल राहुल बीते दिनों अपने घर वापस लौटे थे. हालांकि शनिवार शाम तक वो टीम के साथ नेट सेशन में अभ्यास कर रहे थे लेकिन एक खास वजह से वे अचानक कैंप को छोड़कर चले गए. खबरों के अनुसार वो अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ समय गुजारने के लिए इस मैच से बाहर हुए हैं. उनके करीबी दोस्त ने क्रिकबज के सूत्रों को जानकारी दी है कि वो पिता बनने वाले हैं. किसी भी समय बच्चे का जन्म हो सकता है जिसकी वजह से वो ये मुकाबला नहीं खेल रहे हैं.

वहीं केएल राहुल की गैरमौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स में उनकी जगह 20 वर्षीय प्लेयर विपराज को मौका दिया गया है. जबकि विकेट के पीछे राहुल की जगह अभिषेक पोरेल संभालेंगे.

DC vs LSG मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेट कीपर), समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), डेविड मिलर, प्रिंस यादव, दिग्वेश राठी, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई

ये भी पढें..राजस्थान के इस विदेशी खिलाड़ी पर नस्लभेदी टिप्पणी कर बुरे फंसे हरभजन सिंह! लोगों ने कमेंट्री पैनल से बाहर करने की उठाई मांग

You may also like

LT logo

Feature Posts

Newsletter

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?