Divya Khosla Kumar Looks : दिव्या खोसला अपने बेबाक स्टाइल के लिए इंडस्ट्री में जानी जाती हैं. कपड़ों में उनकी पसंद काफी बेहतरीन हैं. ऐसे में आइए उनके लुक पर एक नजर डालते हैं.
Divya Khosla Kumar Looks : दिव्या खोसला कुमार बॉलीवुड का जाना-माना चेहरा हैं. इसके साथ ही वो टी सीरीज की मालकिन भी हैं. भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला मॉडलिंग के साथ ही वीडियो एलबम में भी नजर आती हैं. 9 साल के बच्चे की मां दिव्या सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिंव रहती हैं. आए दिन वह तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और लोग उन तस्वीरों को खूब पसंद भी करते हैं. वहीं, वह अपने बेबाक अंदाज और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. इंडियन हो या ट्रेडिशनल वो हर लुक में कमाल लगती हैं. ऐसे में आइए उनके लुक पर एक नजर डालते हैं.
सलवार सूट

दिव्या ने पैरट ग्रीन कलर का कुर्ता सेट पहना है. इस कलर का सूट अदाकारा पर काफी खिलकर आ रहा. वहीं इसके ऊपर किया गया गुलाबी फ्लोरल माइक्रो प्रिंट, सूट की खूबसूरती को दोगुना कर रहा था. स्लीवलेस कुर्ते में फ्रंट पर डीप यू-कट नेकलाइन देते हुए उसे पाइपिंग से सजाया गया था. वही, उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए कुर्ते के साथ चूड़ीदार पजामी पेयर की. उनका कन्ट्रास्ट कलर का गुलाबी दुपट्टा लुक की यूएसपी की तरह रहा.
लॉन्ग स्कर्ट और हाल्टर ब्लाउज

इस बोल्ड रेड कलर के लॉन्ग स्कर्ट और हाल्टर ब्लाउज में वह बेहद हॉट लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने इस पूरे लुक को लॉन्ग इयररिंग और हाथों में बेंगल के साथ पूरा किया है. इसके साथ ही उन्होंने रेड कलर की डार्क लिपस्टिक की अप्लाई की है.
शरारा सेट

येलो कलर के इस शरारा और टॉप में दिव्या की खूबसूरती, स्टाइल और उनकी क्यूटनेस के लाखों लोग कायल हो गए हैं. येलो शरारा सेट में पोज देती हुई दिव्या खोसला कुमार बला की खूबसूरत लग रही हैं. जो फैन्स की धड़कनें तेज करने के लिए काफी हैं.
इस लुक के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है.
ब्लैक साड़ी

काली साड़ी में दिव्या खोसला बहुत स्टाइलिश दिखीं रही हैं. उन्होंने साड़ी के साथ एक यूनिक स्टाइल का ब्लाउज पेयर किया है. इसके साथ ही साड़ी के बॉर्डर पर हुआ वर्क बेहद खूबसूरत लग रहा था. उनका ब्लाउज की लोगों को आकर्षित कर रहा है. बैक लेस स्टाइल का ब्लाउज उनके फिगर को और भी खास तरीके से दिखा रहा था.
व्हाइट ब्लाउज एड पैंट

इस तरह के इंडो वेस्टर्न ड्रेस आजकल काफी ट्रेंड में हैं. इस आउटफिट में दिव्या बेहद बिंदास अंदाज में नजर आ रही हैं. अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने अपने बालों को पोनीटेल में बांधा है और ग्लासी पिंक कलर की लिपस्टिक लगाई है.
यह भी पढ़ें: Avneet Kaur Suit: हर लड़का होगा आपका दीवाना जब पहनेंगी Avneet Kaur के ये फैन्सी सूट