प्रियंका और अंकित के ब्रेकअप रूमर्स से टीवी इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया में हलचल मची हुई है. फाइनली अब खुद अंकित ने इसपर चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर अचानक एक दूसरे को अनफॉलो करने पर भी रिएक्शन दिया है.
टीवी इंडस्ट्री में आजकल पॉपुलर कपल प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता के ब्रेकअप की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है. कहा जा रहा है कि दोनों के रिश्ते में खटास आ गई है और कपल ने अलग होने का फैसला किया है. दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो कर दिया है. वहीं अब इस पर अंकित गुप्ता ने अपना रिएक्शन दिया है, उन्होंने जो कुछ भी कहा, उससे फैंस और ज्यादा हैरान हो गए हैं. चलिए बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा?
अंकित गुप्ता ने किया रिएक्ट
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर से जब प्रियंका चाहर चौधरी के साथ ब्रेकअप की खबरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह का कमेंट करने से इंकार कर दिया. अंकित ने सिर्फ इतना ही कहा कि ‘इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.’ बता दें कि पिछले हफ्ते ही प्रियंका और अंकित ने इंस्टाग्राम से एक-दूसरे को अनफॉलो किया था. यह बात अलग है कि दोनों को अनफॉलो करने के बावजूद उन्होंने अपने साथ की तस्वीरों को नहीं हटाया है. जिसे लेकर अभी भी फैंस के दिलों में उम्मीद है.

कैसे हुई थी दोनों की मुलाकात ?
आपको बता दें कि दोनों ही काफी पुराने दोस्त हैं. कलर्स के शो ‘उडारियां’ के वक्त इन दोनों की मुलाकात हुई थी. शो के दौरान दोनों ने ही अपने इमोशन एक-दूसरे के लिए जाहिर किए थे. दोनों ने हमेशा से खुद को एक-दूसरे का बहुत अच्छा दोस्त बताया है और कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया. लेकिन उनके रोमांटिक रिश्ते डेटिंग की खबरों को हवा देते आए हैं. आए दिन ये लोग साथ में भी स्पॉट होते थे.

बिग बॉस में भी साथ आए थे नजर
टीवी शो ‘उडारियां’ के बाद प्रियंका और अंकिता को रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में साथ देखा गया था. यहां इनके रिश्ते को कंफर्म करने के लिए कई बार सवाल पूछे गए, लेकिन इन्होंने साफ इनकार कर दिया और एक-दूसरे को सिर्फ अच्छा दोस्त कहा. हालांकि, प्रियंका ने अंकित के लिए सलमान खान के इस शो में अपने इमोशंस कई बार बयां किए थे. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती थी. बिग बॉस 16 के बाद भी अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर कई म्यूजिक वीडियो में भी साथ नजर आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चाहर चौधरी संग ब्रेकअप पर अंकित गुप्ता ने पहली बार किया चौंकाने वाला खुलासा, बोले अभी हम दोनों…