Home Entertainment ये हैं Bollywood के 10 सबसे महंगे सिंगर्स, करोड़ों में है एक गाने की फीस; AR Rahman के साथ इनका नाम भी है लिस्ट में शामिल

ये हैं Bollywood के 10 सबसे महंगे सिंगर्स, करोड़ों में है एक गाने की फीस; AR Rahman के साथ इनका नाम भी है लिस्ट में शामिल

by Preeti Pal
0 comment
ये हैं बॉलीवुड के सबसे महंगे सिंगर्स, करोड़ों में है एक गाने की फीस; Rahman के साथ इनका नाम भी है लिस्ट में शामिल

19 March, 2025

Introduction

Highest Paid Singers In India: इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री चकाचौंध और ग्लैमरस एंटरटेनमेंट की दुनिया का एक बड़ा ही अहम हिस्सा है. पिछले कुछ सालों में, म्यूजिक इंडस्ट्री के कई टैलेंटेड सिंगर्स सक्सेस की ऊंचाइयों पर पहुंचे हैं. एआर रहमान से लेकर यो यो हनी सिंह और श्रेया घोषाल तक, इन सिंगर्स ने न सिर्फ संगीत की दुनिया पर अपने नाम का परचम लहराया, बल्कि ये दुनिया भर के सिगंर्स और म्यूजिक लवर्स को प्रेरित करने वाले मशहूर स्टार बन गए हैं. इनके शानदार गाने, सोशल मीडिया पर उनकी दीवानगी और बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट्स उन्हें भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सिंगर्स में से एक बनाते हैं. एआर रहमान से लेकर श्रेया घोषाल तक, कई भारतीय सिंगर्स पूरी दुनिया में मशहूर हैं. यही वजह है कि आज हम भी आपके लिए इंडिया के टॉप 10 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सिंगर्स की लिस्ट लेकर आए हैं. ये कलाकार एक-एक गाने के लिए बड़ी भारी फीस लेते हैं.

Table of Content

  • एआर रहमान
  • श्रेया घोषाल
  • सुनिधि चौहान
  • अरिजीत सिंह
  • बादशाह
  • सोनू निगम
  • दिलजीत दोसांझ
  • हनी सिंह
  • नेहा कक्कड़
  • मीका सिंह
Highest Paid Singers In India

एआर रहमान (AR Rahman)

इस वक्त एआर रहमान भारत में सबसे ज़्यादा फीस लेने वाले सिंगर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो हर गाने के लिए 3 करोड़ रुपये की भारी भरकम फीस लेते हैं. सबके दिल छू लेने वाले म्यूजिक और आवाज की बदौलत एआर रहमान सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में मशहूर हैं. रहमान ने इंडियन सिनेमा में बड़ा नाम कमाया है. आपको बता दें कि एआर रहमान गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय हैं. अपने अब तक के करियर में रहमान को 2 ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुके हैं. 4 बार नेशनल अवॉर्ड विनर रह चुके ए आर रहमान को पद्मश्री से भी सम्मानिक किया जा चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्क 2,000 करोड़ रुपये है. उन्होंने अब तक ‘मां तुझे सलाम’, ‘जय हो’, ‘परम सुंदरी’, ‘लुका छुपी बहुत हुई’, ‘छोटी सी आशा’, ‘जश्न ए बहारा’, ‘ओ पालनहारे’, ‘बरसो रे मेघा’, ‘राधा कैसे ना जले’, ‘कुन फाया कुन’, ‘फिर से उड़ चला’, ‘साथिया’ और ‘छैया छैया’ जैसे कई बेहतरीन गाने बॉलीवुड को दिए हैं.

Highest Paid Singers In India

श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal)

इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री की कोकिला यानी श्रेया घोषाल अपनी आवाज के जरिए करोड़ों दिलों पर राज करती हैं. एआर रहमान के बाद श्रेया घोषाल बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा डिमांड में रहने वाली फीमेल सिंगर्स में से एक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेया एक गाने के लिए 25 लाख रुपये चार्ज करती हैं. उन्होंने अब तक ‘पुष्पा 2’, ‘रईस’, ‘हीरामंडी’, ‘एक हसीना थी’, ‘गुरु’, ‘सिंह इज किंग’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘जलेबी’, ‘परिणीता’, ‘भूल भुलैया’, ‘पद्मावत’, ‘अग्नीपथ’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘देवदास’, ‘कलंक’, ‘3 इडियट्स’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ जैसी कई फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. हिंदी के अलावा उन्होंने बंगाली, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, तेलुगु, भोजपुरी और मलयालम भाषा में भी गाने गाए हैं. 3 बार नेशनल अवॉर्ड विनर रह चुकी श्रेया घोषाल को 7 बार फिल्मफेयर, 4 बार आइफा, 6 बार जी सिने और 3 बार स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है. उनकी नेट वर्थ 180 करोड़ रुपये के आसपास बताई जाती है.

Highest Paid Singers In India

सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan)

सुनिधि चौहान अपनी बोल्ड और हाई-एनर्जी आवाज़ के लिए जानी जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वो एक गाने के लिए 18-20 लाख रुपये की फीस लेती हैं. इसके अलावा सिंगर की नेट वर्थ 100 करोड़ रुपये है. सुनीधि ने अब तक ‘शीला की जवानी’, ‘बीड़ी जलाइले’,’ऐ वतन’, ‘चोर बाजारी’, ‘कैसी पहली’, ‘कमली’ और ‘धूम मचाले’ जैसे कई बेहतीर गाने गाए हैं. साल 2006 सुनिधि के करियर के लिए बड़ा शानदार रहा. इसी साल ‘बीड़ी जलाइले’ के लिए सुनिधि को अपना पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. फिर साल 2010 में उन्होंने ‘शीला की जवानी’ के लिए अपना दूसरा फिल्मफेयर जीता. 41 साल की उम्र में भी सुनिधि चौहान अभी भी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए हुए हैं.

Highest Paid Singers In India

अरिजीत सिंह (Arijit Singh)

अपनी मधुर आवाज के लिए मशहूर अरिजीत सिंह बॉलीवुड के मशहूर सिंगर्स की लिस्ट में शामिल हैं. सुनिधि की ही तरह वो भी एक गाने के लिए 18-20 लाख रुपये फीस लेते हैं. फिल्हाल वो इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे सक्सेसफुल सिंगर्स में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरिजीत की नेट वर्थ 414 करोड़ रुपये है. अरिजीत ने अब तक कई सुपरहिट गाने दिए हैं. इनमें ‘तेरा यार हूं मैं’, ‘नैना’, ‘अगर तुम साथ हो’, ‘तुम ही हो’, ‘केसरिया’, ‘फिर ले आया दिल’, ‘कबीरा’, ‘चन्ना मेरेया’, ‘गेरुआ’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘नशे सी चढ़ गई’ जैसे शानदार गाने शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः 60 की उम्र फिर प्यार में पड़े आमिर खान, तीसरी बार सेहरा बांधने की तैयारी में हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट ?

Highest Paid Singers In India

बादशाह (Badshah)

मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह अपने हिट गानों और स्ट्रीट-स्टाइल फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादशाह हर गाने के लिए 18-20 लाख रुपये चार्ज करते हैं. उनकी नेट वर्थ 124 करोड़ रुपये बताई जाती है. कई म्यूजिक एलबम्स के अलावा बादशाह बॉलीवुड के लिए ‘काला चश्मा’, ‘कर गई चुल’, ‘हाय गर्मी’ और ‘गेंदा फूल’ जैसे कई गाने गा चुके हैं. अपनी म्यूजिक एलबम डीजे वाले बाबू के बाद रैपर ने आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा.

Highest Paid Singers In India

सोनू निगम (Sonu Nigam)

डिजिटल ऑडियन्स कई बार सोनू निगम को मॉर्डन रफ़ी का टैग दे चुकी है. बेहतरीन आवाज के मालिक सोनू निगम हर गाने के लिए 15-18 लाख रुपये की फीस लेते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ 370 करोड़ रुपये है. सिर्फ हिंदी ही नहीं उन्होंने तमिल, पंजाबी, मराठी, बंगाली, कन्नड़ और ओडिया भाषा में भी गाने गाए हैं. ‘कल हो ना हो’, ‘साथिया’, ‘अभी मुझ में कहीं’, ‘धीरे जलना’ जैसे गानों के लिए सोनू को बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड मिल चुका है. इसके अलावा ‘संदेसे आते हैं’, ‘तुमसे मिलके दिल का है जो हाल’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘दिल डूबा’ और ‘बोले चूड़ियां’ जैसे कई बेहतरीन गाने भी उन्होंने अपनी आवाज से सजाए हैं.

Highest Paid Singers In India

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh)

पंजाबी सिनेमा के स्टार और ग्लोबल आइकन दिलजीत दोसांझ बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक स्टार्स में से एक हैं. हालांकि, वो भारत में टॉप 5 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाले सिंगर्स की लिस्ट में नहीं हैं. इसका एकमात्र कारण है सोलो एल्बम और कॉन्सर्ट. यानी दिलजती फिल्मों के लिए गाने की बजाय सोलो एल्बम और लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट्स पर ज्यादा फोकस करते हैं. पिछले साल उनका दिल लुमिनाटी टूर सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी जबरदस्त हिट रहा. ‘नैना दा कहना’, ‘सौदा खरा खरा’, ‘भूल भुलैया 3’ टाइटल सॉन्ग और ‘नैन मटक्का’ जैसे बॉलीवुड सॉन्ग उन्होंने ही गाए हैं. दिलजीत की कुल संपत्ति 172 करोड़ रुपये बताई जाती है. वो एक गाने के लिए लगभग 10 लाख और लाइव शो के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

Highest Paid Singers In India

हनी सिंह (Honey Singh)

यो यो हनी सिंह को कौन नहीं जानता? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फेमस रैपर और सिंगर की कुल संपत्ति 208 करोड़ रुपये है. वो हर गाने के लिए 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं. हनी सिंह ‘यार ना मिले’, ‘पेरिस का ट्रिप’, ‘रानी तू मैं राजा’,’लव डोज’, ‘ब्लू आइज’, ‘लुंगी डांस’, ‘धीरे-धीरे’, ‘दिल चोरी’, ‘आओ राजा’ जैसे कई बेहतरीन गानों से फैन्स का मनोरंजन कर चुके हैं.

Highest Paid Singers In India

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)

नेहा कक्कड़ को हर गाने के लिए 10 लाख रुपये मिलते हैं. उनके गाने फैन्स को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा की नेट वर्थ 104 करोड़ रुपये है. उनके चार्टबस्टर गानों में ‘दिलबर-दिलबर’, ‘काला चश्मा’, ‘लंदन ठुमकदा’, ‘टुकुर टुकुर’, ‘कर गई चुल’, ‘गल बन गई’, ‘सेकेंड हैंड जवानी’, ‘हाय गर्मी’, ‘कोका कोला तू’, ‘बदरी की दुल्हनिया’, ‘गली गली’ और ‘साकी साकी’ शामिल हैं.

Highest Paid Singers In India

मीका सिंह (Mika Singh)

82 करोड़ रुपये की नेट वर्थ वाले मीका सिंह भी भारत के सबसे पॉपुलर और अमीर सिंगर्स में से एक हैं. वो हर गाने के लिए 10 लाख रुपये की फीस लेते हैं. उन्होंने अब तक ‘सुबह होने ना दे’, ‘आंख मारे’, ‘मौजा ही मौजा’, ‘हीर तो बड़ी सैड है’, ‘हवा हवा’, ‘सावन में लग गई आग’, ‘तू मेरा हीरो’, ‘आज की पार्टी’ और ‘जुम्मे की रात’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं.

यह भी पढ़ेंः 90 के दशक के वो पॉपुलर सितारे जो आज भी कर रहे हैं लोगों के दिलों पर राज, अब करते हैं ये काम

Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube Instagram

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00