Shashi Tharoor Statement : कांग्रेस के सांसद और दिग्गज नेता शशि थरूर को रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने के समय भारत के रुख का विरोध करने के लिए माफी मांगी है.
Shashi Tharoor Statement : कांग्रेस सांसद शशि थरूर को रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने के समय भारत के रुख की आलोचना करना भारी पड़ गया. इसका एहसास उन्हें 3 साल बाद हुआ है. अब उन्होंने इसके लिए माफी मांगी है. थरूर ने कहा कि भारत आज ऐसी स्थिति में है जो रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित कर सकता है. भारत के पास ऐसा प्रधानमंत्री है, जो वोलोदिमिर जेलेंस्की और व्लादिमीर पुतिन दोनों को गले लगा सकता है. हम रूस और यूक्रेन दोनों जगहों पर स्वीकार किए जाते हैं.
गलती का हुआ एहसास
शशि थरूर ने आगे कहा कि आज की स्थिति को देखते हुए मैं तीन साल पहले अपने दिए बयानों पर शर्मिंदगी महसूस कर रहा हूं. साल 2022 में संसदीय बहस में, मैं इकलौता सांसद था, जिसने यूक्रेन को लेकर भारत के रुख की आलोचना की थी. थरूर ने ये बातें दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग में कहीं है.

भारत के पास है ताकत
इस मामले पर बात करते हुए केरल के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने इस बात की भी संभावना जताई कि अगर रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत के जरिए शांति स्थापित होती है, तो भारत शांति सैनिकों को भेज सकता है. भारत के पास ताकत है. हालांकि, उन्होंने कहा कि रूस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वे नाटो देशों से संबंधित यूरोपीय शांति सैनिकों को स्वीकार नहीं करेंगे, इसलिए शांति सैनिकों के लिए यूरोप से बाहर के देशों पर निर्भर रहना होगा.
PM की तारीफ
वहीं, पिछले कुछ समय से कांग्रेस सांसद शशि थरूर कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं. वहीं दूसरी ओर वह BJP नेताओं के साथ तस्वीरें भी खिंचा रहे हैं. इस कड़ी में शशि थरूर ने 25 फरवरी को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की थी. तस्वीर में उनके साथ ब्रिटेन के ट्रेड सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स भी नजर आ रहे हैं. थरूर ने फोटो कैप्शन में लिखा कि ब्रिटेन के बिजनेस और ट्रेड स्टेट सेक्रेटरी जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ उनके भारतीय समकक्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी में बातचीत करके अच्छा लगा.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics : चुनाव से पहले लालू की बढ़ीं मुसीबत, लैंड फॉर जॉब स्कैम मुद्दे पर पूछताछ जारी