Home Entertainment 60 की उम्र फिर प्यार में पड़े आमिर खान, तीसरी बार सेहरा बांधने की तैयारी में हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट ?

60 की उम्र फिर प्यार में पड़े आमिर खान, तीसरी बार सेहरा बांधने की तैयारी में हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट ?

by Live Times
0 comment
Aamir Khan fell in love again at the age of 60 - Live Times

आमिर खान ने अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के बारे में जबसे खुलासा किया है, तब से वो लाइमलाइट में बने हुए हैं. हाल ही में एक्टर ने खुद बताया कि गौरी को उनके पूरे परिवार और बच्चों ने अपना लिया है. जिस पर अब विक्रम भट्ट ने भी रिएक्ट किया है.

19 March, 2025

पहली बार गर्लफ्रेंड के साथ दिखे आमिर खान

रिलेशनशिप कन्फर्म होने के बाद हाल ही में आमिर खान और गौरी स्प्रैट को पहली बार स्पाट किया गया. यह इन दोनों का पहला पब्लिक अपीयरेंस था. कपल को मुंबई में एकसाथ देखा गया. वायरल हो रहे वीडियो में आमिर उनकी केयर करते नजर आ रहे हैं. साथ ही आपको बता दें, एक्टर ने अपने प्री बर्थडे पर इस बात को कंफर्म किया था की वो गौरी को डेट कर रहे हैं. जिसे वो पिछले 25 सालों से जानते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, जब गौरी स्प्रैट से पूछा गया कि आमिर के लिए सबसे रोमांटिक चीजें क्या हैं. तब गौरी ने कहा कि वो बहुत रोमांटिक हैं. हर रोज ही वो कुछ न कुछ रोमांटिक करते हैं.

आमिर के नए प्यार पर विक्रम भट्ट ने दी राय

आमिर खान ने जबसे अपनी गर्लफ्रेंड से सभी को रूबरू करवाया है तभी से उनके बारे में चर्चा हो रही है. ऐसे में अब फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने भी एक्टर के इस रिश्ते पर रिएक्ट किया है. उन्होंने एक ‘इंटरव्यू’ के दौरान बातचीत में कहा, ‘अगर मैं 50 की उम्र में शादी कर सकता हूं तो आमिर 60 की उम्र में पार्टनर क्यों नहीं ढूंढ सकते?’ विक्रम ने कहा कि उम्र तो सिर्फ नंबर है, खुशी पानी की कोई उम्र नहीं होती है. जैसे-जैसे जीवन आगे बढ़ता है, यह किसी रिश्ते और सेक्सुअलिटी के बारे में नहीं रह जाता. यह अकेलेपन के बजाय साथी के बारे में ज्यादा होता है.

कौन हैं आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट?

गौरी स्प्रैट बेंगलुरु से हैं.आमिर की गर्लफ्रेंड का फैमिली बैकग्राउंड विभिन्न संस्कृतियों का खूबसूरत संगम है. उनकी माँ रीता स्प्रैट एक तमिलियन हैं, जबकि उनके पिता आयरिश मूल के हैं. गौरी ने अपने करियर की शुरुआत 2005 में मार्मलेड में एक पार्टनर के रूप में की. जिसके बाद, वह बेंगलुरु की एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से जुड़ी, जहां उन्होंने पार्टनर, डायरेक्टर और हेड ऑफ डिजाइन की भूमिका निभाई. आमिर से इनकी की मुलाकात एक कजिन के जरिए हुई थी.

तीसरी मम्मी लाने से नाराज हैं इरा?

आमिर अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. तो वहीं अब एक्टर को अपनी बेटी इरा खान के साथ देखा गया. इरा आमिर से मिलने उनके घर गई थीं और जब वो बाहर आईं तो काफी उदास दिखीं. गाड़ी में बैठे उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वो रोती हुईं दिखाई दी. आमिर की बेटी का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ. हालांकि इरा के रोने के पीछे की वजह क्या थी ये अभी तक नहीं पता चल पाया है. लेकिन फैंस ने कयास लगानी शुरू कर दिए हैं कि पापी की गर्लफ्रेंड की वजह से बेटी का ये हाल है.

यह भी पढ़ें: Mufasa The Lion King OTT Release: इस दिन घर बैठकर सुन पाएंगे मुफासा की दहाड़, जानिए कहां रिलीज होगी ये फिल्म

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00