Manipur Earthquake : बीते कुछ समय में भूकंप की घटना लगातार बढ़ रही है. वहीं, भारत के नॉर्थ ईस्ट के राज्य मणिपुर के चंदेल जिले में बुधवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए.
Manipur Earthquake : बीते कुछ समय से दुनिया भर में अलग-अलग जगहों पर लगातार भूकंप की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है. भारत के भी कई राज्यों में भूकंप की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. वहीं, अब बुधवार यानी 19 मार्च को मणिपुर के चंदेल में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ये झटके सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई है. वहीं, National Center for Seismology के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया.
किसी तरह के कोई नुकसान नहीं
यहां बता दें कि अब तक भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. सुबह 3 बजकर 40 मिनट पर जब लोग अपने घरों में गहरी नींद में सो रहे थे, तब अचानक धरती डोली जिससे लोगों की नींद खुली और दहशत में लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए.
क्यों आते हैं भूकंप?
भूकंप आने का सबसे बड़ा कारण होता है कि जब पृथ्वी की टेक्टोनिक प्लेटें अचानक एक-दूसरे से खिसक जाती हैं. इसकी वजह से पृथ्वी के अंदर जमा ऊर्जा बाहर निकलती है और भूकंपीय तरंगों के रूप में महसूस होती है. ये प्लेटें पृथ्वी की सतह के नीचे एक अर्ध-तरल परत पर स्थित होती हैं और वे धीरे-धीरे चलती रहती हैं. कभी-कभी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं अलग हो जाती हैं या एक-दूसरे के खिलाफ खिसकती हैं जिससे जमीन हिलती है और भूकंप आता है.
यह भी पढ़ें: भूकंप जोन के मामले में दिल्ली दूसरे सबसे खतरनाक स्थान पर, जानें कितने सुरक्षित हैं राजधानी के लोग