दिसंबर 2024 में ‘मुफासा: द लायन किंग’ थिएटर्स में रिलीज हुई थी. सिनेमाघरों में धूम मचाने के बाद अब ये मूवी अपने डिजिटल प्रीमियर के लिए तैयार है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसकी रिलीज डेट को भी रीवील कर दिया गया है.
19 March, 2025
‘मुफासा’ फिल्म को हमेशा दर्शकों ने काफी अच्छा रिस्पॉन्स दिया है. अगर आपने सिनेमाघरों में मुफासा: द लायन किंग नहीं देखी है तो ये खबर आपके लिए गुड न्यूज है. ये फिल्म दिसंबर 2024 में थिएटर में रिलीज हुई थी और अब अपने ओटीटी डेब्यू के लिए तैयार है. स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने फिल्म के ओटीटी प्रीमियर की तारीख का एलान कर दिया है. अब इस एनिमिटेड फिल्म को आप अपनी फैमिली और बच्चों के साथ घर बैठकर देख सकते हैं. इसमें शाहरुख, अबराम और आर्यन ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है.
कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
‘मुफासा: द लायन किंग’ 26 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली है. इसे आप ओटीटी के प्लेटफार्म ‘जियो हॉटस्टार’ पर देख पाएंगे. ‘वॉल्ट डिज़्नी स्टूडियोज’ ने खुद इस बात को ऑफिशियल अनाउंस किया है. पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, मुफासा की कहानी का अनुभव करने का समय आ गया है. मुफासा: द लायन किंग, 26 मार्च को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में जियो हॉटस्टार पर आ रही है. इसके बाद अब फैंस के बीच खुशी की लहर है.
कैसी है फिल्म की स्टोरी?
‘मुफासा: द लायन किंग’ का डायरेक्शन बैरी जेनकिंस ने किया है. वॉल्ट डिज्नी पिक्चर्स ने ‘मुफासा: द लायन किंग’ को प्रोड्यूस किया है और फिल्म का स्क्रीनप्ले जेफ नाथनसन ने किया है. फिल्म मुफासा की इमोशनल स्टोरी पर आधारित है, जिसमें एक अनाथ से लेकर प्राइड लैंड्स के सम्मानित राजा तक के उसके परिवर्तन को दिखाया गया है. पेरेंट्स को खोने के बाद मुफासा लायन टाका के साथ एक गहरा रिश्ता बनाता है. फिर साथ मिलकर वे एक ऐसे सफर पर निकलते हैं, जो उनके लिए मुश्किलें लाता है. बाकी की कहानी जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी. वहीं रिपोटर्स की मानें, तो फिल्म ने वर्ल्ड वाइड $709 मिलियन की कमाई की थी.
बॉलीवुड के इन स्टार्स ने दी आवाज
इस फिल्म की हिंदी आवाज में शाहरुख खान, अबराम खान, आर्यन खान, संजय मिश्रा, श्रेयस तलपड़े, मेयांग चांग और मकरंद देशपांडे, शामिल थे. इस मूवी में किंग खान ने सबसे अहम रोल मुफासा का वॉयस ओवर किया था. जिसे फैंस ने प्यार दिया है. साथ ही आपको बता दें कि ये 2019 में रिलीज क्लासिक मूवी ‘द लायन किंग’ का प्रीक्वल है.
यह भी पढ़ें: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: Armaan और Abhira की जिंदगी में मिस्ट्री गर्ल की एंट्री से आएगा तूफान ?