Sunita Williams Returned to Earth : भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने करीब 9 महीने बाद पृथ्वी पर वापसी कर ली है. इस बीच उनका एक मुस्कुराते हुए वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
Sunita Williams Returned to Earth : भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने करीब 9 महीने बाद पृथ्वी पर वापसी की है. इस बीच उनका एक मुस्कुराते हुए वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए 17 घंटों का सफर तय कर सुनीता और उनके साथी अंतरिक्षयात्रियों की घर वापसी हुई है. उन्होंने 9 महीने के बाद धरती की ग्रैविटी को महसूस किया.
सेफ्टी टीम ने यात्रियों को निकाला बाहर
यहां बता दें कि स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल आज करीब 3.27 बजे फ्लोरिडा के तट पर स्प्लैशडाउन हुआ. इसके लिए वहां पर पहले से ही सेफ्टी टीम मौजूद थी, जिसने रिकवरी शिप के जरिए एक-एक कर चारों अंतरिक्ष यात्रियों को यान से बाहर निकाला गया. इस बीच सबसे पहले क्रू-9 मिशन के कैप्टन निक हेग, रूस के अंतरिक्ष यात्री एलेक्जेंडर गोर्बुनोव, सुनीता विलियम्स और आखिर में बुच विल्मर को बाहर निकाला गया. स्पेसएक्स का ड्रैगन कैप्सूल जब पृथ्वी के वायुमंडल में आया तो इसका तापमान 1,600 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
पृथ्वी पर आते ही क्या था सुनीता का रिएक्शन
आपको बता दें कि पृथ्वी पर आते ही सुनीता विलियम्स पहले तो करीब 9 महीने के बाद ग्रैविटी फील हुई. इस दौरान उन्होंने मुस्कुराई और हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. बता दें कि उन्हें जैसे ही ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकाला गया, उन्हें सीधा स्ट्रैचर पर बैठाया गया. इस दौरान उन्होंने अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश की लेकिन लंबे समय से ग्रैविटी में नहीं रहने की वजह से वह संतुलन नहीं बना पा रही थी, जिस वजह से उन्हें स्ट्रैचर का सहारा लेना पड़ा.
राष्ट्रपति ट्रंप ने दिया बयान
वहीं, सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के लौटने के बाद जश्न मनाया जा रहा है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि जब मैं ऑफिस में आया तो मैंने एलन मस्क से कहा कि हमें सुनीता और बुच विल्मोर को वापस लाना होगा. बाइडेन ने उन्हें छोड़ दिया है. उन्होंने उन्हें त्याग दिया. अब वे वापस आ गए हैं. उन्हें बेहतर होना होगा और जब वे बेहतर हो जाएंगे तो वे ओवल ऑफिस में आएंगे. इसके साथ ही व्हाइस हाउस ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि जो वादा किया, उसे निभाया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने 9 महीने से अंतरिक्ष में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को बचाने का वादा किया था, जो पूरा किया.
यह भी पढ़ें: PM Letter : PM का भारत की बेटी को पत्र, वापसी की सफल कामना; देश आने का दिया निमंत्रण