UP में निजी प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों पर Dy CM ब्रजेश पाठक की नजरें टेढ़ी हो गई हैं. सूबे में 17 डाक्टरों के निजी प्रैक्टिस में लिप्त पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है.
Lucknow: UP में निजी प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों पर Dy CM ब्रजेश पाठक की नजरें टेढ़ी हो गई हैं. सूबे में 17 डाक्टरों के निजी प्रैक्टिस में लिप्त पाए जाने पर ब्रजेश पाठक ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए चिकित्सकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को कार्रवाई करने को कहा है.
चिकित्सकों के ड्यूटी न करने से स्वास्थ्य सेवाओं पर पड़ रहा था बुरा असर
Dy CM ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस की मनाही है. इसके लिए सरकार डॉक्टरों को हर महीने हजारों रुपए नॉन प्रैक्टिसिंग एलाउंस (NPA) दे रही है. इसके बावजूद कुछ डॉक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे थे. इन चिकित्सकों के ड्यूटी न करने पर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी बुरा असर पड़ रहा था. ये डाक्टर अपने कर्तव्य का पालन न कर मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे थे.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि बलरामपुर जिले के दस, हाथरस के छह और कुशीनगर के एक चिकित्साधिकारी की प्राइवेट प्रैक्टिस में संलिप्तता पाई गई है. इन डॉक्टरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.
इन डॉक्टरों पर होगी कार्रवाई
बलरामपुर के मोमोरियल जिला अस्पताल के डॉ. हीरा लाल, डॉ. रमेश कुमार पांडेय, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ. पंकज वर्मा, डॉ. उमेश कुशवाहा, संयुक्त जिला चिकित्साधिकारी जनपथ बलरामपुर के डॉ. नितिन चौधरी, एमआईके जिला महिला चिकित्सालय के डॉ. पीके मिश्रा, डॉ. महेश कुमार वर्मा, डॉ. नगमा खान, बलरामपुर के कौव्वापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. जय सिंह गौतम, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुरसान, हाथरस की डॉ. रिचा कालरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चंदपा, अधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मुरसान, जनपद-हाथरस के डॉ. सुनील कुमार वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुरसण्डा, जनपद-हाथरस की डॉ. मीनाक्षी मोहन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, महौ, जनपद-हाथरस के डॉ. बृज नारायण अवस्थी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिकन्दराराऊ, जनपद-हाथरस के डॉ. मृदुल जाजू, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सादाबाद, जनपद-हाथरस के डॉ. दानवीर सिंह, कुशीनगर में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसएन त्रिपाठी शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः चाय-काफी के साथ लीजिए बटलर पैलेस का आनंद, सरकार बना रही ‘बुक कैफे’, आर्ट गैलरी का भी कर सकेंगे दीदार
- लखनऊ से धीरज त्रिपाठी की रिपोर्ट