‘A’ Letter Names Of Boys: अगर आपके घर नन्हा मेहमान आने वाला है तो सबसे पहले पपेरेंट्स अपने बच्चे का नाम सोचते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं लड़कों के लिए एक से बढ़कर एक नाम.
‘A’ Letter Names Of Boys: घर पर नन्हा मेहमान आने वाला होता है, तो हर कोई उसका स्वागत करने के लिए उत्साहित
रहता है. बच्चे के जन्म को लेकर पपेरेंट्स तरह तरह की योजनाएं बनाने हैं. हर माता पिता अपने बच्चे को एक ऐसा नाम देना चाहते हैं तो उसकी पहचान तो बने ही, साथ ही उसे अन्य सभी से अलग खास बनाए. प्यार से तो बच्चे को परिवार के सभी लोग अलग अलग निक नामों से बुलाते हैं. लेकिन कहते हैं कि बच्चे का व्यक्तित्व उनके नाम से जाहिर होता है. ऐसे में माता पिता अक्षर भी सोच लेते हैं लेकिन क्या नाम देना है, इसे लेकर कंफ्यूज रहते हैं. अगर आप अपने बेबी बॉय के लिए A अक्षर से रखना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कई प्यारे और आकर्षक नामों के ऑप्शन लेकर आएं हैं.
अनिय- इस नाम का मतलब होता है भगवान हनुमान, पूर्णता, संतृप्ति
अपूर्व– अद्वितीय, अभूतपूर्व, एक तरह का, जो पहले कभी नहीं देखा गया
अनिदेव– एहसास
अन्जय– अपराजेय, जिसे हराया न जा सके
अविकांत– हद से ज्यादा प्यारा
अभिसार– सहारा
अभी- निडर
अधिनव- बुद्धिमान
अदील – ईमानदार, न्यायधीश
अभीक- कामुक व्यक्ति या प्रेमी
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि के मौके पर उमड़े श्रद्धालु, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; नारों के साथ शिव की आराधना