मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सूबे की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर बनाने के लिए गंभीर हैं. सरकार का मानना है कि इस लक्ष्य को पाने के लिए औद्योगिक,पर्यटन एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जाना बहुत जरूरी है.
JAIPUR: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सूबे की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर बनाने के लिए गंभीर हैं. सरकार का मानना है कि इस लक्ष्य को पाने के लिए औद्योगिक,पर्यटन एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन दिया जाना बहुत जरूरी है. इसके लिए सरकार कृतसंकल्पित होकर कार्य कर रही है. सीएम ने कहा कि राजस्थान मंडपम से प्रदेश को नई पहचान मिलेगी. जिससे प्रदेश में ‘कॉन्फ्रेंस टूरिज्म’ को बढ़ेगा मिलेगा.
उन्होंने कहा कि राजस्थान मंडपम के माध्यम से व्यापारिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करवायी जाएंगी, ताकि प्रदेश बड़े-बड़े आयोजनों के लिए पहली पसंद बनने के साथ ही कॉन्फ्रेंस टूरिज्म को बढ़ावा मिल सके. श्री शर्मा सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर जयपुर में प्रस्तावित राजस्थान मण्डपम के संबंध में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे.

हाईटेक सुविधाओं से लैस हो राजस्थान मंडपम
उन्होंने कहा कि राजस्थान मंडपम में हॉलिस्टिक अप्रोच के साथ आवश्यक व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं की पुख्ता कार्ययोजना बनाई जाए ताकि यहां पर छोटे से लेकर बड़े प्रकार के आयोजन सुगमता से हो सके. राजस्थान मण्डपम में प्रदेश के हैरिटेज के साथ हाईटेक सुविधाएं विकसित की जाए, जिससे यह स्थल सांस्कृतिक और व्यावसायिक आयोजनों के साथ ही स्थानीय कला, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख आकर्षण केन्द्र भी हो एवं यह प्रदेश के लिए गर्व का विषय भी बन सके.
बैठक में राजस्थान मंडपम के निर्माण का प्रजेंटेशन भी दिया गया. इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) शिखर अग्रवाल, प्रमुख शासन सचिव उद्योग अजिताभ शर्मा, प्रमुख सचिव (मुख्यमंत्री कार्यालय) आलोक गुप्ता व रीको के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य अफसर उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ेंः जल-थल-नभ की सुरक्षा को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया ने रक्षा समझौते पर किए हस्ताक्षर
- जयपुर से शैलेंद्र शर्मा की रिपोर्ट