मंदिरों के शहर और करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र कटरा में शराब के सेवन से शिवसेना कार्यकर्ताओं में काफी उबाल देखा जा रहा है.
JAMMU: मंदिरों के शहर और करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र कटरा में शराब के सेवन से शिवसेना कार्यकर्ताओं में काफी उबाल देखा जा रहा है.शिवसेना ने कहा कि शराब के सेवन से करोड़ों श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं. भावनाओं को आहत करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए.
शिवसेना ने कहा कि श्री माता वैष्णोदेवी धार्मिक स्थल पर शराब पूर्ण प्रतिबंधित है, बावजूद एक होटल में शराब का सेवन कर धार्मिक आस्था को आहत करने वाले बालीवुड व सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरी व उसके साथियों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए. गिरफ्तारी की मांग को लेकर शिवसेना यूबीटी जम्मू-कश्मीर ईकाई के नेताओं ने मंगलवार को जम्मू में जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में एकत्रित शिव सैनिकों ने धार्मिक आस्था को अपमानित करने वाले ओरी को गिरफ्तार करो, जम्मू में शराबबंदी लागू करो,करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक आस्था आहत की तख्तियां लेकर जोरदार प्रदर्शन किया.
जम्मू में पूरी तरह से लागू हो शराबबंदी
इस मौके पर श्री साहनी ने कहा कि ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी ने श्री माता वैष्णोदेवी यात्रा के दौरान अपने 8 साथियों के साथ धर्म नगरी कटरा स्थित एक होटल में शराब का सेवन कर करोड़ों हिन्दुओं की धार्मिक आस्था को अपमानित किया है. साहनी ने कहा कि ऋषि , मुनियों पीर पैगंबरों की पवित्र धरती जम्मू-कश्मीर में वह लगातार शराबबंदी लागू करने की मांग कर रहे हैं. साहनी ने कटरा में शराब सेवन के आरोपी ओरी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. साहनी ने जम्मू-कश्मीर पलिस से बिना किसी दबाव के कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः औरंगजेब की कब्र पर नागपुर में तगड़ा बवाल, कई वाहन और घर आग में भस्म; पुलिस ने लिया एक्शन
- जम्मू से रविंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट