PAK vs NZ 2nd T-20 : डुनेडिन में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाक की शुरुआत काफी खराब रही क्योंकि ओपनिंग करने उतरे हसन नवाज पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए.
PAK vs NZ 2nd T-20 : पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में कीवी टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली. मुकाबला शुरू होने से पहले बारिश हो गई थी जिसकी वजह से दोनों टीमों को यह मैच 15-15 ओवर का खेलना पड़ा. वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 9 विकेट के नुकसान पर 135 रन बोर्ड पर लगा दिए. लक्ष्य का पीछे करने उतरी कीवी टीम ने एक ओवर रहते 5 विकेट के नुकसान पर मुकाबाला जीत लिया.
सलमान आगा का बूस्टर डोज
डुनेडिन में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पाक की शुरुआत काफी खराब रही क्योंकि ओपनिंग करने उतरे हसन नवाज पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उसके बाद चौथे जोड़ीदार मोहम्मद हारिस 10 गेंदों में 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसी बीच कप्तान सलमान आगा ने इरफान खान के साथ मिलकर टीम का स्कोर 50 तक पहुंचा दिया. वहीं, इरफान भी 11 रन बनाकर आउट हो गए और खुशदिल ने भी 2 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया.

टीम में ओपनर रहे फ्लॉप
सलमान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों में 46 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 10 ओवर में 76 के स्कोर पर पहुंचा दिया. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और तीन छक्के जड़ दिए. इसी बीच शादाब खान ने 14 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 14 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली. वहीं, न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी, बेन सियर्स, जेम्स नीशाम और ईश सोढ़ी ने दो-दो विकेट हासिल किए.
टिम सेफर्ट का कमाल
न्यूजीलैंड टिम के स्टार बल्लेबाज टिम सेफर्ट और फिन एलन की जोड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टिम का स्कोर 5 ओवर में 66 रन जड़ दिए. सेफर्ट ने 22 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 45 रनों की तूफानी पारी खेली. इसके बाद मार्क चैपमैन 1 और डैरिल मिचेल 5 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गए. लेकिन मिचेल हे 21 और कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 5 रनों की नाबाद पारी खेलकर कीवी टीम को जिताने का काम किया.

यह भी पढ़ें- वह तीन खिलाड़ी जिन्होंने KKR के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन, विराट कोहली भी इस लिस्ट में हैं शामिल