Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और कई सुपरहिट सितारों की फिल्म ‘छावा’ को रिलीज हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और यह अभी भी दर्शकों के दिल-दिमाग पर छाई हुई है. कमाई के मामले में इस फिल्म ने 32वें दिन भी सारे रिकॉर्ड तोड़कर करोड़ों की कमाई की है.
Chhaava Box Office Collection: छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. लक्ष्मण उतेकर के द्वारा बनी ये फिल्म अब तक 565 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. मूवी ने पिछले 31 दिनों में हर हफ्ते कमाल की कमाई की है. इसी के साथ इस फिल्म ने 32वें दिन ‘इंडियन बॉक्स ऑफिस’ पर 2.65 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. छावा को हिंदी में रिलीज हुए 32 दिन और तेलुगु में रिलीज हुए आज 11 दिन हो चुके हैं. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में ही 225.28 करोड़ रुपये कमा लिए थे.
द डिप्लोमैट को छोड़ा पीछे
होली के दिन 14 मार्च को सिनेमाघरों में जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ रिलीज हुई. लेकिन विक्की की फिल्म के आगे द डिप्लोमैट ने घुटने टेक दिए. फर्स्ट मंडे भी यह फिल्म बुरी तरह से फेल हो गई है. रिपोर्ट के मुताबिक जॉन की फिल्म ने रिलीज के चार दिन बाद भी अब तक सिर्फ 14.80 करोड़ ही कमाए हैं. क्योंकि इन दिनों ‘छावा’ के आगे कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पा रही है. अब ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि लक्ष्मण उतेकर की ये फिल्म आगे किस-किस के पसीने छुड़ाती है.
सिकंदर बढ़ाएगी छावा की मुश्किलें?
छावा के आगे सारी फिल्में फेल हो जा रही हैं. शायद इसलिए भी क्योंकि अबतक विक्की की इस फिल्म के टक्कर की कोई मूवी नहीं आई है. लेकिन, अब सलमान खान की मोस्ट अवेटड फिल्म ‘सिकंदर’ ईद पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ऐसे में माना जा रहा है कि छावा के लिए सिर्फ कुछ दिनों का टाइम बचा है स्त्री 2 के रिकॉर्ड के पास पहुंचने के लिए. हालांकि, अब तो ये ईद पर ही पता चलेगा कि भाईजान की फिल्म ‘छावा’ को पीछे छोड़ पाती है या नहीं.
यह भी पढ़ें : Vicky Kaushal की फिल्म का 30वें दिन भी कायम रहा जलवा, रणबीर कपूर की Animal को Chhaava ने पछाड़ा