Trending Pastel Sarees: पेस्टल साड़ियों का ट्रेंड भले ही नया ना हों, लेकिन फिर भी ये लड़कियों को खूब पसंद आता है. यही वजह है कि आज आपके लिए सबसे खूबसूरत पेस्टल साड़ियों का कलेक्शन लाए हैं.
18 March, 2025
Trending Pastel Sarees: हम ऐसी दुनिया में रहते हैं जहां फैशन ट्रेंड लगातार बदलते रहते हैं. अब बॉलीवुड में पेस्टल साड़ियों का ट्रेंड चल रहा है. यही वजह है कि आम लड़कियां भी पेस्टल साड़ियों की दीवानी हो रही हैं. मार्केट में पेस्टल साड़ियों का भंडार है, ऐसे में अगर आप उन्हें लेकर कन्फ्यूज हो रही हैं तो ये आर्टिकल आप ही के लिए है. दरअसल, आज हम आपके लिए एकदम लेटेस्ट पेस्टल साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आप हर फंक्शन में छाने के लिए तैयार हो जाएंगी.

डबल टोन
जबल टोन पेस्टल साड़ी में एक्ट्रेस संयुक्ता मेनन बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. आप भी इस तरह की साड़ी पहनकर बहुत ही प्यारी लगेंगी. आप एक्ट्रेस के लुक से आइडिया ले सकती हैं.

एलिगेंट पेस्टल
पेस्टल साड़ियों में आपको मॉर्डन और ट्रेडिशनल दोनों तरह के लुक मिलते हैं. प्रोपर इंडियन लुक के लिए आप अपनी पेस्टल साड़ी को संयुक्ता मेनन की तरह स्टाइल कर सकती हैं.

लवली लैवेंडर
लैवेंडर कलर काफी ट्रेंड में हैं. अगर आप भी इस रंग को पसंद करते हैं तो ऐसी पेस्टल साड़ी आपके कलेक्शन में जरूर होनी चाहिए. डे और नाइट, दोनों फंक्शन में इस तरह की पेस्टल साड़ियां खूब अच्छी लगती हैं.
यह भी पढ़ेंः शादी के बाद पहने Meenakshi Chaudhary जैसी खूबसूरत साड़ियां, ससुराल में बन जाएंगी सबकी फेवरेट

फंक्शन रेडी
अगर आप इस वेडिंग सीजन किसी खास की शादी अंटेड करने वाली हैं तो पहले तारा सुतारिया का ये लेटेस्ट साड़ी लुक देखिए. पेस्टल कलर की साड़ी में तारा की खूबसूरती आपको भी उनका फैन बना देगी.

लेटेस्ट ट्रेंड
खुशी कपूर अक्सर अपने फैशन सेंस के लिए सुर्खियों में रहती हैं. यहां भी उन्होंने अपने पेस्टल साड़ी लुक से फैन्स को खूब इम्प्रेस किया. आप भी चाहे तो इस तरह की प्री ड्रेप्स साड़ी पहनकर लोगों का दिल जीत सकती हैं.

पार्टी लुक
इस वेडिंग सीजन के लिए खुशी कपूर का ये लुक एकदम परफेक्ट है. संगीत नाइट हो या फिर कॉकटेल पार्टी खुशी कपूर की पेस्टल साड़ी अच्छा ऑप्शन है.
यह भी पढ़ेंः रमजान करीम के लिए बेस्ट हैं ये 6 सिंपल और सुंदर मेहंदी डिजाइन, लगाते ही निखर जाएगी हाथों की रंगत