Mehndi Designs for Ramadan: रमजान के जश्न में आप सबसे खूबसूरत दिखें, इसके लिए सिंपल और ट्रेंडी मेहंदी डिज़ाइन चुनकर लाए हैं.
18 March, 2025
Mehndi Designs for Ramadan: रमजान करीम में करोड़ों लोग प्रार्थना करते हैं. साथ ही ये सेलिब्रेशन का समय होता है. रमजान में महिलाएं अपने हाथों को खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन से सजाती हैं ताकि उनका फेस्टिव लुक और भी शानदार लगे. अगर आप भी रमज़ान करीम के लिए सिंपल लेकिन खूबसूरत मेहंदी डिज़ाइन की तलाश में हैं, तो यहां कुछ आसान ऑप्शन हैं. इस तरह के मेहंदी डिजाइन आपके रूप रंग में चार चांद लगा देंगे.

बैक हैंड डिजाइन
हथेली के पिछले हिस्से पर आप इस तरह का लाइट मेहंदी डिजाइन भी बनवा सकती हैं. ऐसे डिजाइन लगवाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता और ये खूबसूरत भी दिखते हैं.

लेटेस्ट डिजाइन
रमजान करीम के मौके पर जब आप अपने हाथों को मेहंदी के ऐसे डिजाइन से सजाएंगी तो हर कोई आपके हाथों की तारीफ करेगा. आप इस डिजाइन को खुद भी तस्वीर से देखकर बना सकती हैं.

सर्कल डिजाइन
सर्कल मेहंदी डिजाइन भी लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर है. सालों से इस तरह की सिंपल मेहंदी हर उम्र की महिलाओं के हाथों की खूबसूरती बढ़ा रही है. आप भी रमजान में इसे ट्राई कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः हैवी वेट वाली लड़कियों पर खूब जचेंगे इस तरह के कुर्ता सेट, एक एक लुक में लगेंगी परफेक्ट

बेल डिजाइन
मेहंदी का बेल डिजाइन भले ही पुराना है लेकिन आज भी बहुत खूबसूरत लगता है. यही वजह है कि जब लाइट मेहंदी लगाने की बात आती है तो लड़कियां अपने हाथों पर इसी तरह का मेहंदी डिजाइन बनवाती हैं.

सिंपल डिजाइन
अपने रमजान लुक में चार चांद लगाने के लिए आप अपने हाथों को इस तरह के सिंपल मेहंदी डिजाइन से और खूबसूरत बना सकती हैं. कम वक्त में लगने वाली ये मेहंदी आपको जरूर पसंद आएगी.

ट्रेंडी डिजाइन
अगर आप एकदम ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो इस तरह का मेहंदी डिजाइन भी लगवा सकती हैं. अगर आपकी ड्रॉइंग अच्छी है तो खुद भी अपने हाथों में ऐसी मेहंदी लगा सकती है.
यह भी पढ़ेंः शादी के बाद पहने Meenakshi Chaudhary जैसी खूबसूरत साड़ियां, ससुराल में बन जाएंगी सबकी फेवरेट