Gaza Air Strike : गाजा और लेबनान में नाजुक युद्ध विराम के बाद इजराइल की तरफ यह घातक हमला किया गया है. इसके अलावा इजराइल ने गाजा में बीते दो हफ्ते से खाद्य पदार्थ, दवा, ईंधन और अन्य आपूर्ति को रोक दिया है.
Gaza Air Strike : इजराइली सेना ने गाजा पट्टी, दक्षिणी लेबनान और दक्षिणी सीरिया जमकर हवाई हमले किए हैं और इस घटना में एक बच्चे समेत 10 लोगों की मौत हो गई है. हमले को लेकर इजराइली सेना ने कहा कि उसने हमले की साजिश रच रहे आतंकियों को निशाना बनाया है. गाजा और लेबनान में नाजुक युद्ध विराम के बाद इजराइल की तरफ से ऐसा घातक हमला किया गया है. इसके अलावा इजराइल ने गाजा में बीते दो हफ्ते से खाद्य पदार्थ, दवा, ईंधन और अन्य आपूर्ति को रोक रखा है. गाजा पर यह दबाव इसलिए बनाया जा रहा है ताकि युद्ध विराम समझौते में बदलाव किया जा सके.
सीरिया में तीन लोगों की मौत
वहीं, दिसंबर के बाद इजराइल ने निरंकुश बशर असद के पतन के बाद सीरिया के दक्षिणी क्षेत्र में पहली बार हमला करके कब्जा जमा लिया है. इस मामले में इजराइल का कहना है कि यह पूर्व इस्लामवादी विद्रोहियों के खिलाफ एक पूर्वव्यापी सुरक्षा उपाय है जो अब सीरिया को चलाते हैं. हालांकि, उनकी संक्रमणकालीन सरकार ने इजराइल के खिलाफ कोई खतरा नहीं जताया है. सीरियाई नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि दक्षिणी सीरियाई शहर दारा के एक रिहायशी इलाके में हमला किया गया है. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 19 से ज्यादा नागरिक घायल हो गए.
आतंकियों को निशाना बनाया
इजराइल ने कहा कि वह दक्षिणी सीरिया में सैन्य कमांड सेंटर और साइटों को निशाना बना रही थी, जहां पर असद की सेना के हथियार और वाहन थे. उन्होंने कहा कि इन सामानों से इजराइल को खतरा था. वहीं, गाजा के अल अक्सा शहीद अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक, जहां हताहत लोगों इलाज के लिए ले जाया गया. वहीं, विस्थापित फ़िलिस्तीनियों के लिए आश्रय के रूप में काम करने वाले स्कूल पर भी हमला किया गया जिसमें करीब 52 और 16 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. इजराइली सेना ने कहा कि विस्फोटक करने वाले आतंकियों पर हमला किया.
यह भी पढ़ें- जल-थल-नभ की सुरक्षा को लेकर भारत और ऑस्ट्रेलिया ने रक्षा समझौते पर किए हस्ताक्षर