Meenakshi Chaudhary Saree: आज हम नई नवेली दुल्हन के लिए खूबसूरत एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी का साड़ी कलेक्शन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आप ससुराल में सबकी फेवरेट बन जाएंगी.
17 March, 2025
Meenakshi Chaudhary Saree: नई नवेली दुल्हन के आउटफिट कलेक्शन में खूबसूरत साड़ी और सूट्स की भरमार होती है. हालांकि, कभी कभी वो आउट ऑफ फैशन कपड़े भी खरीद लेती हैं, जिन्हें वो बाद में पहनना पसंद नहीं करतीं. ऐसे में अगर आप भी साड़ियों की खरीदारी कर रही हैं तो एक बार एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी का कलेक्शन देख लें. उनकी जैसी स्टाइलिश और ट्रेंडी साड़ियां पहनकर आप ससुराल में हर किसी की फेवरेट बन जाएंगी.

पिंक विद गोल्डन
गोल्डन मोटिफ्ट के साथ गुलाबी साड़ी बहुत ही शानदार लग रही है. एक्ट्रेस मीनाक्षी चौधरी का ये लुक न्यू ब्राइड्स पर खूब जचेगा. आप भी उनकी तरह तैयार होकर ससुराल में घूमेंगी तो सबका दिल जीत लेंगी.

टिश्यू सिल्क
अब भारी भरकम साड़ियों का फैशन पुराना हो चुका है. हर लड़की लाइटवेट और स्टाइलिश साड़ियां पहनना चाहती हैं. ऐसे में आप अपने ब्राइडल कलेक्शन में इस तरह की टिश्यू सिल्क साड़ी शामिल कर सकती हैं.

सॉफ्ट सॉटन
सॉटन साड़ियां बहुत ही रिच लुक देती हैं. नई दुल्हन के कलेक्शन में तो इस तरह की एक साड़ी जरूर होनी चाहिए. कम मेहनत के साथ आप इस फैब्रिक में बहुत ही रॉयल दिखेंगी.
यह भी पढ़ेंः गर्मियों में पहनने हैं सूट? बनवाएं ऐसे फैंसी बॉटम वियर, लगेंगी स्टाइलिश और कंफर्ट भी मिलेगा जबरदस्त

रेड साड़ी
नई दुल्हन पर लाल रंग खूब खिलता है. यही वजह है कि न्यू ब्राइड अपने आउटफिट कलेक्शन में लाल रंग के सूट और साड़ियों को जरूर शामिल करती हैं. आप भी मनीषा चौधरी के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं.

सीक्वेंस साड़ी
ग्रीन कलर की सीक्वेंस साड़ी में मनीषा चौधरी बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं. उन्होंने साड़ी को मॉर्डन टच देने के लिए उसे स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. मैचिंग जूलरी एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रही है.

प्रिंटेड साड़ी
प्रिंटेड साड़ी भी काफी वक्त से यंग लड़कियों की फेवरेट हैं. ऐसे में न्यू ब्राइड इस तरह की साड़ियों को अपने कलेक्शन में शामिल करके स्टाइलिश लुक हासिल कर सकती हैं. अगर हॉट लुक चाहिए तो मनीषा चौधरी की तरह आप भी ट्यूब ब्लाउज के साथ अपनी प्रिंटेड साड़ी को स्टाइल करें.
यह भी पढ़ेंः हैवी वेट वाली लड़कियों पर खूब जचेंगे इस तरह के कुर्ता सेट, एक एक लुक में लगेंगी परफेक्ट