Home Latest UP की खुशहाली के लिए योगी सरकार वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी पर गंभीर, कहा- लक्ष्य बड़ा, हर विभाग रहे सक्रिय

UP की खुशहाली के लिए योगी सरकार वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी पर गंभीर, कहा- लक्ष्य बड़ा, हर विभाग रहे सक्रिय

by Sanjay Kumar Srivastava
0 comment
CM YOGI

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के विकास के लिए गंभीर हैं. योगी प्रदेश की खुशहाली चाहते हैं. इसी सिलसिले में योगी ने रविवार ( 16 मार्च) को प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी (OTDE) बनाए जाने के लक्ष्य के लिए जारी प्रयासों और अब तक के परिणामों की समीक्षा की.

LUCKNOW: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के विकास के लिए गंभीर हैं. योगी प्रदेश की खुशहाली चाहते हैं. इसी सिलसिले में योगी ने रविवार ( 16 मार्च) को प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी (OTDE) बनाए जाने के लक्ष्य के लिए जारी प्रयासों और अब तक के परिणामों की समीक्षा की. इस मौके पर CM ने कहा कि लक्ष्य बड़ा है, हर विभाग को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. अधिकारी केवल कार्यालय में ही न बैठें, फील्ड में जाकर जनता से जाकर मिलें और उनकी समस्याओं का समाधान करें.

स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी पर जोर, कहा- हर व्यक्ति को मिले समय पर इलाज

बैठक में मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट आवंटन और उसके सापेक्ष हुए व्यय की स्थिति की भी समीक्षा की. CM ने कहा कि मिशन वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी (OTDE) की सफलता के लिए हर विभाग को अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा. बेहतरी के लिए कार्ययोजना बनाकर लागू करें. कहा कि सूबे में हर व्यक्ति को समय पर और कम खर्च में इलाज सुलभ हो सके, सरकार की यही प्राथमिकता है. स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर किया जाए.

आयुष्मान भारत अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य के अंतर्गत पंजीकृत किसी भी अस्पताल का बकाया न रखा जाए. यह भी निर्देश दिया कि नए अस्पतालों को इम्पैनल करें.जिससे मरीजों को कोई दिक्कत न हो. आम जन को सुलभ चिकित्सा सुविधा मिल सके. इसके लिए मेडिकल कॉलेजों की नियमित मॉनीटरिंग की जानी चाहिए. डॉक्टरों की हर समय उपलब्धता हो, दवाओं की कमी न रहे. पेयजल को लेकर उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो चुका है. विंध्य और बुंदेलखंड क्षेत्र में सुचारु जलापूर्ति सुनिश्चित कराई जाए. जिससे कहीं भी आम आदमी को पानी की किल्लत नहीं हो.

पंचनद परियोजना में तेजी लाने का निर्देश

कहा कि महाकुंभ प्रयागराज के आयोजन ने प्रदेश के हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म और ट्रांसपोर्ट सेक्टर को बड़ा बूस्ट किया है. अर्थव्यवस्था पर इसका गहरा असर पड़ा है. इस वर्ष जीडीपी के अंतिम आंकड़ों को तैयार करते समय महाकुंभ से जुड़े डेटा को जरूर शामिल किया जाए. पंचनद परियोजना बुंदेलखंड और आस-पास के क्षेत्रों में बड़े बदलाव की वाहक है, इसमें तेजी लाई जाए. औरैया, कानपुर देहात एवं जालौन आदि जिलों में सिंचाई का रकबा बढ़ेगा और बुंदेलखंड में व्याप्त सूखे को खत्म करने में मदद मिलेगी, वहीं मत्स्य पालन, पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा पुराने जलाशयों की सफाई और अनुरक्षण की आवश्यकता है. इनकी डीसिल्टिंग कराई जानी चाहिए.

बच्चों का भी रखा ख्याल, हर जिले में होगा आंगनबाड़ी भवन

कहा कि बचपन संवारने में आंगनबाड़ी केंद्रों की महत्वपूर्ण भूमिका है. यह आवश्यक है कि सभी जिलों में आंगनबाड़ी का अपना भवन हो. राज्य सरकार द्वारा इसके लिए हर तरह का सहयोग दिया जाएगा.इसके अलावा निर्माणाधीन राज्य विश्वविद्यालयों के निर्माण कार्य की थर्ड पार्टी ऑडिट कराई जाए. गुणवत्ता से समझौता नहीं होना चाहिए. ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में सम्मिलित इकाइयों से निरन्तर अनुश्रवण एवं समन्वय करते हुए उन्हें क्रियाशील किए जाने की आवश्यकता है. सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सभी शासकीय कार्मिकों को ‘मिशन कर्मयोगी’ से जोड़ा जाना आवश्यक है. इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की जाए. इसकी मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मॉनीटरिंग की जाए.

सेवा, सुशासन और समृद्धि के 08 वर्ष पूरे होने पर सभी जिलों में होंगे भव्य आयोजन

योगी ने इस बात पर जोर दिया कि आगामी 25 मार्च को वर्तमान सरकार के आठ वर्ष पूरे हो रहे हैं. यह 08 वर्ष नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के सृजन के रहे हैं. 08 वर्ष पूरे होने के अवसर पर सभी जिलों में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जाए. इन मेलों में केंद्र सरकार द्वारा विगत 11 वर्ष और राज्य सरकार द्वारा विगत 08 वर्षों में जनता की सेवा, सुरक्षा और प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के लिए किए गए प्रयासों और परिणामों से जनता को अवगत कराया जाए.

सभी विभाग अपने प्रयासों/उपलब्धियों की प्रदर्शनी लगाएं. सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो, इनमें स्थानीय कलाकारों को वरीयता दें. तीन दिवसीय मेलों में लोक कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लोगों को इसका लाभ दिलाया जाए. जनारोग्य मेला, ऋण मेला आदि का भी आयोजन हो. सभी जिलों में यह कार्यक्रम किया जाना है. इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारी समय से पूरी कर ली जाए.

ये भी पढ़ेंः किसानों का इंतजार खत्मः UP में 17 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, 48 घंटे के अंदर होगा भुगतान

  • लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2025 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00