Chhaava Box Office Collection Day 30: लक्ष्मण उतेकर की ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ ने 550 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. कमाई के मामले में अब इस फिल्म ने रणबीर कपूर की एनिमल को पीछे छोड़ दिया है.
17 March, 2025
Chhaava Box Office Collection Day 30: लक्ष्मण उतेकर की ऐतिहासिक एक्शन फिल्म ‘छावा’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म ने सिनेमाघरों में अपना एक महीना पूरा कर लिया है. बीते 30 दिनों में ‘छावा’ ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. 30वें दिन, ‘छावा’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ‘छावा’ ने होली के मौके यानी 14 मार्च को 7.25 करोड़ रुपये कलेक्ट किए थे. इसके अलावा शनिवार को ‘छावा’ के हिंदी वर्जन ने 7.35 करोड़ रुपये कमाए. विक्की कौशल की फिल्म के तेलुगु वर्जन ने कलेक्शन में 0.65 करोड़ रुपये का योगदान दिया. कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 दिनों के बाद ‘छावा’ का कलेक्शन 554.75 करोड़ रुपये हो चुका है.
छावा ने छोड़ा एनिमल को पीछे
विक्की कौशल की ‘छावा’ ने अब संदीप रेड्डी वांगा की ब्लॉकबस्टर क्राइम ड्रामा ‘एनिमल’ को पीछे छोड़ दिया है. रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने 553.87 करोड़ रुपये कमाए थे. अब छावा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

द डिप्लोमैट का हाल
जॉन अब्राहम स्टारर ‘द डिप्लोमैट’ की रिलीज के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर ‘छावा’ का कब्जा जारी है. शिवम नायर के डायरेक्शन में बनी ‘द डिप्लेमैट’ ने ओपनिंग डे पर 4 करोड़ रुपये और शनिवार को 4.5 करोड़ रुपये कमाए. इसके अलावा रविवार को फिल्म ने 4.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ जॉन की फिल्म का टोटल कलेक्शन 13 करोड़ रुपये के आस पास पहुंच चुका है.
यह भी पढ़ेंः OTT पर रिलीज हुई Kangana Ranaut की इमरजेंसी, इंदिरा गांधी के रोल में क्वीन जीत रही हैं जनता का दिल
सिकंदर से सामना
इस महीने के अंत में यानी ईद के मौके पर ‘छावा’ का सामना एआर मुरुगादॉस की एक्शन ड्रामा ‘सिकंदर’ से होगा. इसमें सलमान खान और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी, जिसपर सालों से सलमान का कब्जा रहा है. हालांकि, अगले 15 दिनों में ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर कई और करोड़ रुपये जोड़ सकती है.
यह भी पढ़ेंः Azaad से लेकर Be Happy और Emergency तक, OTT पर रिलीज हो चुकी हैं ये 5 नई फिल्में; वीकेंड पर देखें घर बैठे