उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आंगनबाड़ियों के काफी पद खाली हैं. जिले में 709 पद रिक्त हैं. जिनमें से 530 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
Job: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आंगनबाड़ियों के काफी पद खाली हैं. जिले में 709 पद रिक्त हैं. जिनमें से 530 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.जिले में 2079 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं. जहां 1370 कार्यकत्रियों की तैनाती की गई है जबकि 709 आंगनबाड़ी के पद रिक्त हैं.
रिक्त पदों में से 555 पर चयन के लिए वर्ष 2023 में भर्ती होनी थी, जिसके लिए बड़ी संख्या में महिलाओं ने आवेदन किया था लेकिन इसके बाद भी किसी के आवेदन न करने से 25 पद रिक्त रह गए थे. करीब डेढ़ साल से मामला लंबित रहने से भर्ती प्रक्रिया अटकी हुई थी. एक बार फिर मार्च माह में 530 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है.ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जांच के बाद शासन के निर्देश पर वरीयता सूची तैयार कर उसका प्रकाशन कर दिया है.
डीपीओ कार्यालय में उमड़ रही आवेदकों की भीड़
पहली प्राथमिकता में बीपीएल श्रेणी की विधवा व तलाकशुदा महिलाओं को शामिल किया गया है. यदि ये उपलब्ध नहीं हैं तो दूसरी प्राथमिकता में निराश्रित, तलाकशुदा और फिर एपीएल श्रेणी की अन्य महिलाओं का चयन किया जाना है. इसके लिए प्रतिदिन डीपीओ कार्यालय में आवेदकों की भीड़ उमड़ रही है. इसमें प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं का चयन किया जा रहा है. भर्ती प्रक्रिया में 14 दिव्यांग, तीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और 44 विधवाओं को प्राथमिकता दी गई है. इनका चयन लगभग तय माना जा रहा है. जबकि शेष पदों पर शासनादेश के तहत प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जाएगा.
प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को दो केंद्रों की जिम्मेदारी देनी पड़ रही है. वह भी ऐसे केंद्र हैं जो एक दूसरे से काफी दूर हैं. जिसके चलते पोषाहार वितरण समेत अन्य विभागीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं.वरीयता के आधार पर सूची प्रकाशित कर दी गई है. सूची से ही महिलाओं का चयन किया जाएगा. जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः किसानों का इंतजार खत्मः UP में 17 मार्च से शुरू होगी गेहूं की खरीद, 48 घंटे के अंदर होगा भुगतान