Yumna Zaidi Suit: आज हम आपके लिए पाकिस्तान की सबसे खूबसूरत औरजानी मानी पॉपुलर एक्ट्रेस युमना जैदी का सूट कलेक्शन लेकर आए हैं.
Yumna Zaidi Suit: युमना जैदी पाकिस्तान की पॉपुलर और स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उनके स्टाइल पर लाखों लोग फिदा हैं. यही वजह है कि उनका एथनिक कलेक्शन इंडियन लड़कियों के बीच भी खूब ट्रेंड करता है. अगर आप भी इस ईद सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो युमना जैदी के ये सूट कलेक्शन देख लें.
हैवी सूट लुक

युमना की तरह आप भी इस हैवी सलवार कमीज में बेहद स्टाइलिश लगेंगी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना लुक शेयर किया है, जिसमें वह हैवी अनारकली लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को हैवी नेकलेस, मांग-टीका और स्टड के साथ पेयर किया है.
लॉन्ग सूट सेट

इस डार्क कलर के सेट में युमना बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को और बेहतर बनाने के लिए दुपट्टे, झुमके और मांग-टीका के साथ मैच किया है. इस पूरे कुर्ते और आस्तीन पर हैवी कढ़ाई की गई है और इस सूट को और भी ज्यादा रॉयल बना रहा है.
सिंपल लुक

अगर आप उन लोगों में से हैं जो इस ईद अपने लुक को सिंपल रखना चाहती हैं तो युमना के इस रेड सूट लुक से आइडिया ले सकती हैं. उन्होंने एक सिंपल रेड सूट स्टाइल किया है जिसमें कुर्ते पर छोटी-छोटी चमक और गर्दन पर कढ़ाई है. उन्होंने एक सिंपल मैचिंग दुपट्टा और खूबसूरत इयररिंग्स के साथ पेयर किया है.
कश्मीरी सूट

अगर आपको सजने सवरने का बहुत शौक है तो युमना के इस ब्लैक और सिल्वर कलर के इस खूबसूरत कश्मीरी सूट को अपना सकती हैं. इसमें अनारकली स्टाइल का सिल्हूट है, जिसमें एक आकर्षक फिट-एंड-फ्लेयर डिजाइन है, जो आपके कर्व्स को निखारता है. इसकी सबसे खास बात है सूट पर की गई जटिल सिल्वर सेक्विन कढ़ाई की गई है. नेट स्लीव्स और दुपट्टा खूबसूरती से लुक को पूरा कर रहा है. अपने लुक को निखारने के लिए एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर की चोकर सेट को कैरी किया है.
पिंक सूट

ईद हो या शादी किसी भी त्योहार या उत्सव के लिए महिलाओं के लिए ये सूट एकदम परफेक्ट है. पेस्टल पिंक कलर के हरे और मैरून फूलों की कढ़ाई वाले इस लुक में युमना बेहद क्लासी लग रही हैं. नेकलाइन और आस्तीन में सुंदर क्रोकेट वर्क है, जबकि ऑर्गेना दुपट्टे में मैचिंग कढ़ाई और स्कैलप्ड बॉर्डर शामिल है. इस लुक को और ज्यादा निखारने के लिए उन्होंने अपने बालों को फूलों की चोटी में स्टाइल करने का प्रयास किया है.
यह भी पढ़ें: Trendy Beautiful Cotton Suit : पंजाब के Aishwarya Rai के ये सूट डिजाइन हर किसी को करेंगे अपना दीवाना