Pakistan Cricket Team : एक दिवसीय विश्व कप 2023, टी-20 विश्व कप 2024 और अब चैंपियंस ट्रॉफी से जल्दी बाहर होने की वजह से पाकिस्तान को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.
Pakistan Cricket Team : क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा समय भी हुआ करता था जब पाकिस्तान ने दबदबा बनाया हुआ था. इस दौरान उसकी गेंदबाजी से अच्छा-अच्छा बल्लेबाज खौफ खाता था. 1980 से लेकर 1990 के बीच वसीम अकरम, वकार यूनिस, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सकलैन मुश्ताक, जावेद मियांदाद और सईद अनवर ने अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ खौफ पैदा किया था और भारत के खिलाफ तो इनमें से दो गेंदबाजों ने पिच पर आग उगलने का काम किया. लेकिन समय के साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ग्राफ ऊपर जाने की बजाय कम होता चला गया और वह हर एक बड़े टूर्नामेंट से बाहर होती चली गई है.
तीन फॉर्मेट से बाहर होने के बाद हुई आलोचना
ODI विश्व कप 2023, टी-20 विश्व कप 2024 और अब चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पाकिस्तान को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने शादाब खान की वापसी पर कई सवाल खड़े किए थे और गलत फैसले लेने की वजह से उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट ICU में पहुंच गया है. इस बयान के बाद पीसीबी पूर्व अध्यक्ष एहसान मणि (Ehsan Mani) उन पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) या और कुछ कहे तो मैं उस पर ज्यादा ध्यान नहीं देता हूं क्योंकि ऐसे लोगों के कुछ एजेंडे होते हैं जिन्हें फॉलो करते हुए इस तरह के विवादित बयान देते हैं और मैं इन चीजों पर टिप्पणी नहीं करता हूं.
PAK को गुणवत्ता को लेकर काम करना होगा
एहसान मणि ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पास प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. हमें इस बारे में ज्यादा सोचना चाहिए कि किस तरह हम पाकिस्तान क्रिकेट को आगे बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने पाकिस्तान में क्रिकेट लेकर एक प्रारूप पेश किया था जो एक प्रांतीय टीम पर आधारित था. हम पाकिस्तान में काफी क्रिकेट खेल रहे हैं लेकिन जब उसकी गुणवत्ता पर बात की जाए तो वह काफी कम है. मणि ने कहा कि हमको वर्तमान में इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि बुनियादी जरूरतों आज पर आधारित होनी चाहिए. पीसीबी को एक बार फिर पूरा क्रिकेट का मूल्यांकन करना होगा और उसके बाद यह देखने की जरूरत होगी कि वह किस तरह से पूरा किया जाए. क्रिकेट को आज की टेक्नोलॉजी पर पर खरा उतारने की कोशिश करनी होगी.
यह भी पढ़ें- ‘MS Dhoni नहीं करते पक्षपात…’ पूर्व गेंदबाज ने की भारतीय टीम के सफल कप्तान की जमकर तारीफ