उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शनिवार को शारदा नदी में नाव डूब गई. नदी में नाव पलटते ही चीख-पुकार मच गई. सभी लोग अंतिम संस्कार के लिए नाव से नदी पार कर रहे थे.
Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शनिवार को शारदा नदी में नाव डूब गई. नदी में नाव पलटते ही चीख-पुकार मच गई. सभी लोग अंतिम संस्कार के लिए नाव से नदी पार कर रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया.हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. कई लापता लोगों की तलाश की जा रही है. हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही गांव में मातम छा गया.
नाव पलटने पर स्थानीय गोताखोर तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. गोताखोरों ने लोगों को निकालना शुरू किया, तब तक तीन लोगों की मौत हो गई. कई लोग लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही नदी किनारे सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. हादसा तंबौर थाना क्षेत्र के रतनगंज गांव में हुआ. मालूम हो कि शुक्रवार (14 मार्च) को तालाब में डूबकर गांव निवासी दिनेश गुप्ता की मौत हो गई थी. शनिवार को परिजन उसका अंतिम संस्कार करने ले गए गए.
शव को नाव में रखकर परिजन और क्षेत्रीय लोग शारदा नदी पार कर रहे थे. इस दौरान नाव जब बीच धारा में पहुंची तो अधिक भार होने के कारण नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. चीख पुकार सुनकर वहां मौजूद गोताखोरों ने नदी में छलांग लगा दी. गोताखोरों ने छह लोगों को बाहर निकाला. सभी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने खुशबू पत्नी नीरज, संजय पुत्र जगदीश और 13 वर्षीय कुमकुम को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ेंः UP: अयोध्या में कार ने बाइक सवारों को मारी भीषण टक्कर, चार की मौत, गुस्साए लोगों ने फूंक दी कार