Backless Blouse Design: गर्मियों के मौसम के लिए आप साड़ी और लहंगे के साथ एकदम लेटेस्ट डिजाइन के बैकलेस ब्लाउज बनवाएं. आज आपके लिए ट्रेंडी ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं.
14 March, 2025
Backless Blouse Design: गर्मियों में हर कोई स्टाइलिश लेकिन कंफर्टेबल रहना चाहता है. हालांकि, कंफर्ट की वजह से कभी-कभी लड़कियों को स्टाइल से समझौता करना पड़ता है. लेकिन आपको अपने लुक से कॉम्प्रोमाइज नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, आज हम आपके लिए मॉडर्न और स्टाइलिश बैकलेस ब्लाउज डिजाइन लेकर आए हैं. इन्हें पहनकर आप गर्मियों में भी ग्लैमरस लुक हासिल कर सकती हैं. आप इन्हें अपनी साड़ी और लहंगे के पहनकर गजब लगेंगी.

सिंपल नॉटेड ब्लाउज
प्लेन साड़ियों के साथ रश्मिका मंदाना जैसा सिंपल नॉटेड ब्लाउज खूब अच्छा लगता है. उन्होंने अपनी प्लेन पीली साड़ी को स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ स्टाइल किया. आप भी इस तरह का लुक ट्राई कर सकती हैं.

स्ट्रेपी ब्लाउज
गर्मियों के लिए ऑर्गेंजा साड़ी और स्ट्रेपी ब्लाउज का कॉम्बिनेशन परफेक्ट है. इस तरह की लाइटवेट साड़ियां आपको गर्मियों में भी फ्रेश और खूबसूरत दिखाएंगी. आप आलिया के लुक से आइडिया भी ले सकती हैं.

बैकलेस पर्ल
अगर गर्मियों में कोई फंक्शन अटेंड करना है तो इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं. वैसे भी ब्लाउज के बैक पर पर्ल डिजाइन इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं. आप इन्हें अपनी साड़ी या फिर लहंगे के साथ पहन सकती हैं.

डीपनेक ब्लाउज
डीप फ्रंट और बैक ब्लाउज के साथ गोल्डन लहंगा पहने जान्हवी कपूर बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. अगर आप किसी खास रिश्तेदार की शादी के लिए आउटफिट ढूंढ़ रही हैं तो जान्हवी की तरह गोल्डन लहंगा पहन सकती हैं.

बैकलेस ब्लाउज
एक्ट्रेस शनाया कपूर का ये लहंगा लुक बहुत ही सिंपल लेकिन क्लासी है. आप भी अपने लहंगे के ब्लाउज को इस तरह से डिजाइन करवाएंगी तो फंक्शन में बहुत ही खूबसूरत लगेंगी.

लेटेस्ट स्टाइल
जान्हवी कपूर का ये फ्रेश साड़ी लुक आपको गर्मियों के मौसम में भी फ्रेश दिखाएगा. आप भी अपने टेलर या डिजाइनर से कहकर इस तरह का ब्लाउज बनवाएं और अपनी शिफॉन साड़ियों के साथ पहने.
यह भी पढ़ेंः Pakistan ही नहीं भारत में भी खूब ट्रेंड कर रहे हैं Saba Qamar के ये सूट, पहनकर इफ्तार पार्टी में लगेंगी बहुत ही क्यूट