Weather Update: मौसम विभाग ने 14 मार्च यानी होली के दिन को लेकर देश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. आप जानें अपने राज्य का हाल.
14 March, 2025
Weather Update: आज यानी 14 मार्च को देश के कई राज्यों में होली की धूम रहेगी. करोड़ों लोग इस त्योहार का आनंद लेंगे. हालांकि, होली के दिन उत्तर प्रदेश के लोगों के रंग में बारिश भंग डाल सकती है. दरअसल, मौसम विभाग का अनुमान है कि होली के दिन यूपी के मौसम का मिजाज बिगड़ने के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग यानी (IMD) ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धीमी से लेकर मीडियम लेवल की बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा और बरेली समेत उत्तर प्रदेश के कई और जिलों में बारिश हो सकती है. बताया जा रहा है कि इस बीच तेज हवाएं भी चलेंगी. अब ऐसा मौसम होली के त्योहार का मजा किरकिरा कर सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 14 मार्च के अलावा 15 और 16 मार्च को भी पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. हालांकि, बाद में यानी 17 और 18 मार्च को यूपी का आसमान साफ रहेगा.
कहां छाए रहेंगे बादल
उत्तर प्रदेश में तराई के जिलों में 14 मार्च की सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. हालांकि, बीच-बीच ठीक-ठाक धूप भी निकलेगी, लेकिन दिन के समय बादल घिरे रहेंगे. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 14 मार्च को तराई वाले इलाकों में धीमी बारिश होने की संभावनाएं हैं. यही वजह है कि मौसम विभाग ने होली के दिन खासतौर से उत्तर प्रदेश के लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी है. वैसे भी बारिश और तेज हवाएं चलने की वजह से होली के रंग में भंग पड़ सकता है.
यह भी पढ़ेंःपहले स्पेस में दो उपग्रहों जोड़ा और फिर किया अलग, जानें अब आगे क्या करने वाला है ISRO