Red and Gold Bangle Set: अगर आप अपने जूलरी कलेक्शन को बढ़ाना चाहती हैं, तो यहां 5 शानदार कंट्रास्ट बैंगल सेट्स के डिज़ाइन लेकर आए हैं.
13 March, 2025
Red and Gold Bangle Set: किसी भी रंग के साथ गोल्डन चूड़ियों का कॉम्बिनेशन ऐसा है जो किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ खूब जचता है. चाहे आप किसी शादी, त्योहार या फंक्शन के लिए तैयार हो रही हों, ये चूड़ियां आपके लुक को बड़ी खूबसूरती से निखार देती हैं. चटक रंग और गोल्ड का शानदार कंट्रास्ट इंडियन एथनिक आउटफिट्स के लुक को कम्पलीट कर देता है. ऐसे में अगर आप भी अपने जूलरी कलेक्शन को शानदार बनाना चाहती हैं तो यहां आपके लिए शानदार गोल्ड कंट्रास्ट वाली चूड़ियों के डिज़ाइन लेकर आए हैं.

गुलाबी और गोल्डन
गुलाबी रंग के शरारा सूट में आयजा खान बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. पिंक और गोल्डन कंट्रास्ट बैंगल सेट एक्ट्रेस के लुक में चार चांद लगा रहा है. आप भी इस तरह का लुक कैरी करेंगी तो बहुत ही प्यारी लगेंगी.

रेड एंड गोल्डन
लाल और गोल्डन का कॉम्बिनेशन हमेशा से ट्रेंड में रहा है. लहंगा हो या फिर ट्रेडिशनल साड़ियां, इस तरह के सिंपल बैंगल सेट्स आपको हर तरह के आउटफिट्स पर बेस्ट लुक देंगे.
यह भी पढ़ेंः शरारा-गरारा छोड़ो और रमजान में पहनो Bollywood हीरोइन जैसे अनारकली सूट, दिखोगी चांद जैसी खूबसूरत

ग्रीन और गोल्डन
ग्रीन कलर की चूड़ियों के साथ गोल्डन कड़े भी खूब जचते हैं. आप भी दिया मिर्जा की तरह अपने लाइट कलर के लहंगे के साथ इस तरह का बैंगल सेट पहनेंगी तो सबसे खूबसूरत आप ही लगेंगी.

वेलवेट बैंगल सेट
वेलवेट बैंगल्स काफी खूबसूरत लगती हैं. आप भी सस्ते दामों में खूबसूरत बैंगल सेट चाहती हैं तो इस तरह का डिजाइन बेस्ट ऑप्शन है. आप इन्हें अपनी ट्रेडिशनल साड़ियों के साथ पेयर कर सकती हैं.

हैवी चूड़ा
अगर आप भी इस वेडिंग सीजन दुल्हन बनने वाली हैं तो एक बार इस लेटेस्ट डिजाइन के हैवी चूड़े पर एक नजर डाल लें. जब आप अपने ब्राइडल आउटफिट्स के साथ पहनेंगी तो सबसे खूबसूरत दुल्हन लगेंगी.
यह भी पढ़ेंः अपने Wedding कलेक्शन में शामिल करें ये 6 शानदार बांधनी साड़ी, पहनकर लगेंगी अप्सरा से भी प्यारी