बिहार में सरकारी नौकरी और फोर्स में जाने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. नीतीश सरकार ने बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों पर भर्ती निकाली है.
Bihar Police Recruitment: बिहार में सरकारी नौकरी और फोर्स में जाने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. नीतीश सरकार ने बिहार पुलिस और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल निर्धारित की गई है.
इच्छुक उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट (10+2)पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा जारी मौलवी प्रमाण-पत्र, बिहार संस्कृत बोर्ड द्वारा जारी शास्त्री (अंग्रेजी सहित) या आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाणपत्र भी मान्य होंगे. राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक योग्यताएं भी इस पद के लिए लागू होंगी.उम्मीदवारों की उम्र की गणना मैट्रिक (10वीं) या समकक्ष प्रमाणपत्र में दर्ज जन्मतिथि के आधार पर की जाएगी. सामान्य वर्ग (गैर-आरक्षित) के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है.
पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष) को 2 साल की छूट यानि अधिकतम आयु 27 वर्ष होगी, जबकि पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (महिला) को 3 साल की छूट यानि अधिकतम आयु 28 वर्ष होगी. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग (पुरुष एवं महिला) और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 5 साल की छूट यानि अधिकतम आयु 30 वर्ष होगी.सभी आरक्षित वर्ग के गृहरक्षकों को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्षों की अतिरिक्त छूट मिलेगी.
7,935 पद रखे गए हैं अनारक्षित के लिए
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में कुल 19,838 पदों को भरा जाएगा. इसमें 7,935 पद अनारक्षित के लिए हैं, जबकि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 1,983, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 3,174, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 199, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 3,571, पिछड़ा वर्ग (BC) के लिए 2,381 और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए 595 पद आरक्षित है. इसके अलावा महिलाओं के लिए क्षैतिज आरक्षण के तहत 6,717 पद और स्वतंत्रता सेनानी के आश्रितों के लिए 397 पद आरक्षित किए गए हैं.इस भर्ती के तहत चयनित सिपाहियों को लेवल-3 (21,700 – 69,100) वेतनमान दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः CISF कांस्टेबल भर्तीः 1,161 पदों के लिए जल्द करें आवेदन, 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका