Chhaava Box Office Collection Day 25: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को रिलीज हुए 25 दिन हो चुके हैं. ऐसे में अब भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है.
12 March, 2025
Chhaava Box Office Collection Day 25: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘छावा’ ने 25वें दिन दुनियाभर में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. कमाई में गिरावट के बावजूद, होली की छुट्टियों का फिल्म के कलेक्शन पर पॉजिटिव असर पड़ने की उम्मीद है. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी विक्की कौशल की ऐतिहासिक महाकाव्य फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर विनर साबित हो चुकी है. रिलीज के लगभग एक महीने बाद भी ‘छावा’ दर्शकों को सिनेमाघरों में खींच रही है. वैसे फिलहाल इसकी रफ़्तार धीमी होती नजर भी नहीं आ रही है.
होली की छुट्टी का फायदा
छत्रपति संभाजी महाराज बनकर विक्की कौशल लोगों का खूब दिल जीत रहे हैं. एंटरटेनिंग कहानी, शानदार सीन और विक्की की दमदार एक्टिंग सबकी तारीफ बटोर रही है. बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद, ‘छावा’ की कमाई 25वें दिन थोड़ी धीमी रही. हालांकि, होली के त्योहार की छुट्टी की वजह से आने वाले दिनों में फिल्म के मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है. उम्मीद है कि छुट्टियों के दौरान लोग एक बार फिर ‘छावा’ को देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ेंगे.
यह भी पढ़ेंः IND v NZ फाइनल के बावजूद जारी रही Chhaava की ताबड़तोड़ कमाई, Vicky Kaushal की फिल्म 700 करोड़ के पार
इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सिर्फ भारत में ही इस मैडॉक फिल्म ने 550 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. ये 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर बन चुकी है. ‘छावा’ सबसे तेज 500 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली अब तक की 8वीं भारतीय फिल्म है. इसके अलावा चौथी हिंदी फ़िल्म है. इस मामले में ‘छावा’ अब सिर्फ ‘स्त्री 2’, ‘जवान’ और ‘पुष्पा 2’ से पीछे है.
छावा की टोटल कमाई
‘छावा’ ने इंटरनेशनल लेवल पर 85 करोड़ रुपये की भारी कमाई की, जबकि भारत में इसका कुल कलेक्शन 620.3 करोड़ रुपये रहा. 25वें दिन के अंत तक, ‘छावा’ ने दुनिया भर में 705.3 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. वैसे 25वें दिन विक्की कौशल की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर महज 4 करोड़ रुपये ही कमाए.
यह भी पढ़ेंः OTT पर छाने के लिए तैयार Mufasa The Lion King, जानें कब और कहां देख पाएंगे बच्चों की फेवरेट एनिमेटेड फिल्म