होली के ठीक पहले बुधवार को लाखों उज्ज्वला लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे, जब उनके खाते में गैस सिलेंडर के पैसे आए. अब वे होली पर गैस सिलेंडर भरवाने की चिंता से मुक्त हो गई हैं.
LUCKNOW: होली के ठीक पहले बुधवार को लाखों उज्ज्वला लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे, जब उनके खाते में गैस सिलेंडर के पैसे आए. अब वे होली पर गैस सिलेंडर भरवाने की चिंता से मुक्त हो गई हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 10 लाभार्थियों ममता मिश्रा, रम्पाता, रहनुमा बेगम, रूबीना, श्वेता सिंह, रूपा, सोनम शुक्ला, गुड़िया, ममता और शिखा गौतम को प्रतीकात्मक चेक दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ लखनऊ के लोकभवन सभागार में सीएम योगी ने बटन दबाकर किया.
बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत राज्य के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी वितरित की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जहां गैस कनेक्शन के लिए घूस देना पड़ता था, वहीं अब देश में 10 करोड़ परिवारों को ये सुविधा फ्री में उपलब्ध कराई गई है. इसके साथ ही होली – दीपावली पर गैस सिलेंडर भी मुफ्त दिया जा रहा है.
योजनाओं में किसी के साथ भेदभाव नहीं करती डबल इंजन सरकार
उन्होंने कहा कि इस बार होली और रमजान एक साथ है, तो सभी लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्ज्वला योजना को 2016 में शुरू किया गया था, जिसके तहत देशभर में 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन मिल रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह योजना गरीब माताओं को धुएं से बचाने के लिए शुरू की गई है. इसमें किसी के साथ भेदभाव नहीं किया जा रहा है.
गरीबों, किसानों और बेटियों के साथ है उत्तर प्रदेश सरकार
CM योगी ने कहा कि सरकार गरीबों, किसानों और बेटियों के कल्याण के लिए संकल्पबद्धता के साथ काम कर रही है. प्रदेश में अबतक 22 लाख बेटियों को पढ़ाई के लिए प्रति बेटी 25 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है, जबकि 4 लाख बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराई गई है. अप्रैल से बेटियों की शादी के लिए 1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी. वहीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने के बाद मेधावी बेटियों को स्कूटी और कामकाजी महिलाओं को अहिल्याबाई होलकर के नामपर आवासीय सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी.
CM ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की दुकानों को अब अन्नपूर्णा भवन के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहां जरूरत का सामान, बिजली बिल जमा करने की सुविधा और वेयरहाउस की व्यवस्था होगी. ग्राम सचिवालयों के जरिए ऑनलाइन आय, जाति, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र भी दिए जा रहे हैं.
योगी ने कहा- बीमारू राज्य को देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया
मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी कभी बीमारू राज्य था, लेकिन आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. मुख्यमंत्री ने अपील की कि जिन लोगों ने अबतक उज्ज्वला योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वो अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना, कैबिनेट मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, एमएलसी मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान, इंजीनियर अवनीश, विधायकगण नीरज वोहरा, योगेश शुक्ला, जयदेवी, सुरेन्द्र मैथानी आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार का बड़ा निर्णयः वाहन मालिकों को मिलेगी सहूलियत, जारी होंगे चिप लगे स्मार्ट कार्ड, रहेंगे सारे विवरण
- लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट