मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान कांग्रेस विधायकों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. विधानसभा में कांग्रेस बेरोजगारी और कर्ज को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर है.
BHOPAL: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस दौरान कांग्रेस विधायकों का विरोध-प्रदर्शन जारी है. विधानसभा में कांग्रेस बेरोजगारी और कर्ज को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर है.बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को कांग्रेस विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कर्ज के मुद्दे पर प्रदर्शन कर सरकार पर हमला बोला.कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में मौजूद गांधी प्रतिमा के सामने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायक अपने सिर पर कर्ज की पोटली रखकर और शरीर में जंजीरें पहनकर आए थे जिसके जरिए कर्ज पर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार भारी कर्ज ले रही है. प्रदेश की जनता को कर्ज के बोझ तले दबा दिया गया है. उन्होंने कहा कि आज हर व्यक्ति पर 50 हजार से ज्यादा का कर्ज हो गया है. मगर सरकार युवाओं की नौकरी, किसानों, दलित, ओबीसी, आदिवासी और महिलाओं के मुद्दे पर बात नहीं करना चाहती.
कर्ज लेकर घी पी रही सरकार और आम आदमी बेहालः उमंग सिंघार
उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार सिर्फ कर्ज लेकर घी पी रही है और आम आदमी का हाल ये है कि वो कर्ज की जंजीरों में जकड क़र रह गया है. सदन के तीसरे दिन हरदा जिले के टिमरनी विधानसभा से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह गेहं का बोझ अपने सिर पर रखकर विधानसभा पहुंचे. विधायक शाह बोझ लेकर ही विधानसभा में जाने का प्रयास कर रहे थे, जिस पर मार्शल ने उन्हें रोक दिया.
ये भी पढ़ेंः योगी सरकार का बड़ा निर्णयः वाहन मालिकों को मिलेगी सहूलियत, जारी होंगे चिप लगे स्मार्ट कार्ड, रहेंगे सारे विवरण