Yellow Alert for Heavy Rain: हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की वजह से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
12 March, 2025
Yellow Alert for Heavy Rain: जहां देश के कई राज्यों से सर्दी छूमंतर हो रही है तो वहीं, हिमाचल प्रेदश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी और भारी बारिश को लेकर स्थानीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. हिमाचल के कुछ स्थानों पर सोमवार शाम से ही हल्की बारिश और बर्फबारी हो रही है. अब इसे लेकर स्थानीय मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के शिमला केंद्र ने मंगलवार को मंडी, कांगड़ा और कुल्लू में भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की भविष्यवाणी की है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आदिवासी लाहौल और स्पीति जिले में अच्छी खासी बर्फबारी हो सकती है.
होली के दिन रहें सावधान
मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार, बुधवार और शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज के साथ-साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावनाएं हैं. मौसम विभाग ने कहा कि 11 से 17 मार्च तक चंबा, लाहौल और स्पीति, कांगड़ा, किन्नौर और चंबा और कुल्लू जिलों के ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा 14 मार्च यानी होली के दिन एक से दो बार भारी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़ेंः BLA ने पाकिस्तान में हाईजैक की ट्रेन, जाफर एक्सप्रेस पर की भारी गोलीबारी, सुरक्षा बल मौके पर
यहां जारी है बर्फबारी
गोंडला में 16 सेमी बर्फबारी हुई, इसके बाद केलांग में 15 सेमी, कुकुमसेरी में 3.8 सेमी और हंसा में 2.5 सेमी बर्फबारी हुई. इस बीच, कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हुई. इसके अलावा मनाली में 5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि कोठी में 3.6 मिमी, भरमौर में 1.5 मिमी, भरारी में 1.4 मिमी, सुंदरनगर में 1.2 मिमी और शिलारो और कसोल में 1-1 मिमी बारिश दर्ज की गई. हालांकि, इस वजह से मिनिमम टेंपरेचर में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया. लेकिन जनजातीय लाहौल और स्पीति जिले के ताबो में रात का टेंपरेचर शून्य से 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ेंः तेजी से हो रहे जलवायु परिवर्तन, तापमान वृद्धि से वैज्ञानिक हैरान, जानें कैसे बदल रही दुनिया