CM योगी ने मंगलवार को झांसी में बुंदेलखंडवासियों को उनकी ताकत का एहसास कराया. कहा कि बुंदेलखंड अपने पुराने गौरव को फिर से हासिल कर रहा है.बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी.
Jhansi: CM योगी ने मंगलवार को झांसी में बुंदेलखंडवासियों को उनकी ताकत का एहसास कराया. कहा कि बुंदेलखंड अपने पुराने गौरव को फिर से हासिल कर रहा है.बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी. योगी ने कहा कि वीरांगना लक्ष्मीबाई को पूरी दुनिया सलाम करती है, जिन्होंने झांसी के स्वाभिमान के लिए अपना बलिदान दिया. मुख्यमंत्री योगी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत झांसी और चित्रकूट मंडल के संयुक्त क्रेडिट कैंप के शुभारंभ पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
जल्द ही हर घर में उपलब्ध होगी पेयजल की सुविधा
उन्होंने कहा कि आठ साल पहले बुंदेलखंड पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसता था, लेकिन अब हर घर नल योजना अपने अंतिम चरण में है. शीघ्र ही हर घर में पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी. केंन-बेतवा परियोजना के जरिए हर खेत को पानी पहुंचाने की दिशा में भी कार्य तेजी से चल रहा है. योगी ने माफिया और दंगाइयों से मुक्त बुंदेलखंड की तारीफ की. लोगों से अपील की कि ऐसे तत्वों को दोबारा पनपने न दें, ताकि आने वाली पीढ़ी को कोई शिकायत न हो. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार गरीबों, व्यापारियों और बेटियों की सुरक्षा के लिए हर कदम पर साथ खड़ी है.
हर मंडी में माता शबरी के नाम पर सस्ती कैंटीन
इस मौके पर किसानों के लिए योगी ने गेहूं की समर्थन मूल्य में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की, जो अब 2400 से 2550 रुपये हो गया है. कहा कि हर मंडी में माता शबरी के नाम पर सस्ती कैंटीन की व्यवस्था होगी, जहां किसानों को चाय और भोजन मिलेगा. माता अहिल्याबाई के नाम पर कामकाजी महिलाओं के लिए सात छात्रावास बनाए जाएंगे. जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए वंचितों को मकान, शौचालय, जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड दिए जाएंगे.
बुंदेलखंड में 1070 युवाओं को वितरित किया गया ऋण
सीएम ने कहा कि यह सब वीरांगना लक्ष्मीबाई को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने झांसी के स्वाभिमान के लिए बलिदान दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को उद्यमी बनाकर आत्मनिर्भर बनाना है. उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में 1070 युवाओं को इस योजना के तहत ब्याज और गारंटी मुक्त 5 लाख रुपये का ऋण वितरित किया गया, जिसमें 10% मार्जिन मनी अनुदान के रूप में दी गई. कहा कि 25 मार्च को सरकार के 8 साल पूरे होने पर हर जनपद में 1000 युवाओं को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. योगी ने फार्मा पार्क, मेडिकल कॉलेज, कन्वेंशन सेंटर और हर घर नल योजना का उल्लेख किया.
ललितपुर में जल्द बन जाएगा फार्मा पार्क
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का विस्तार किया जाएगा और ललितपुर में 1500 एकड़ जमीन पर फार्मा पार्क का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. ललितपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है. झांसी में जल्द ही एक आधुनिक कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा.सीएम योगी ने यहां स्मार्ट सिटी द्वारा नव निर्मित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल/पैथोलॉजी सेंटर एवं 04 स्पोक कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया. स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल और पैथोलॉजी सेंटर में रियायती दरों पर उपचार और जांच की सुविधा उपलब्ध होगी। इसका निर्माण स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत कराया गया है.
आधुनिक स्पेस म्यूजियम का भी किया अवलोकन
सीएम योगी ने स्मार्ट सिटी द्वारा नवनिर्मित आधुनिक स्पेस म्यूजियम का भी अवलोकन किया, जो अंतरिक्ष के रहस्यों को उजागर करता है. इस अवसर पर झांसी के सांसद अनुराग शर्मा, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राकेश सचान, विधान परिषद सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह, मेयर बिहारी लाल आर्य, विधायक डॉ रश्मि आर्य, राजीव सिंह पारीछा, विधान परिषद सदस्य रामतीर्थ सिंघल आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः 15 महीने बाद राहतः खेल मंत्रालय ने हटाया भारतीय कुश्ती महासंघ पर लगा प्रतिबंध, टूर्नामेंट के रास्ते खुले
लखनऊ से राजीव ओझा की रिपोर्ट